AB de Villiers Net Worth: मिस्टर 360 डिग्री की कितनी हैं नेटवर्थ? लाइफ से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप
AB de Villiers Net Worth Lifestyle एबी डिविलियर्स जिन्हें मिस्टर 360 डिग्री के नाम से जाना जाता है की कुल संपत्ति लगभग ₹205 करोड़ है। वे IPL ब्रांड एंडोर्समेंट्स कमेंट्री और डिजिटल मीडिया से कमाई करते हैं। RCB से उन्हें आखिरी सीजन 2021 में 11 करोड़ मिलते थे। उनके पास ऑडी बीएमडब्ल्यू मर्सिडीज-बेंज लेक्सस और रेंज रोवर जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। AB De Villiers Net Worth: साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि कमाई के मामले में भी किसी स्टार से कम नहीं हैं। 'मिस्टर 360 डिग्री' के नाम से मशहूर डिविलियर्स की कुल संपत्ति करोड़ों में हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है।
IPL, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, कमेंट्री और डिजिटल मीडिया से कमाई कर वे आज भी शानदार और लग्जरी लाइफ जी रहे हैं। आइए जानते हैं एबी डिविलियर्स कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं?
AB De Villiers की नेटवर्थ कितनी?
- पूरा नाम- अब्राहम बेंजामिन डिविलियर्स
- जन्मदिन- 17 फरवरी 1984, प्रिटोरिया, साउथ अफ्रीका
- उम्र- 41 साल
- हाईट- 5फीट 10 इंच
- पढ़ाई- 12वीं क्लास (प्रिटोरिया के अफ्रिकान्स होर सेनस्कूल में पढ़ाई की)
- माता-पिता-मिली डिविलियर्स/ अब्राहिम डिविलियर्स
- पत्नी-डेनिएल डिविलियर्स
- बच्चे- दो बेटे और एक बेटी है
- बचपन में एबी को क्रिकेट के अलावा टेनिस, रग्बी और म्यूजिक में भी गहरी दिलचस्पी थी।
Ab De Villiers का क्रिकेट करियर
- टेस्ट मैच: 114 मैच, रन: 8,765
- वनडे मैच: 228 मैच, रन: 9,577
- T20I मैच: 78 मैच, रन: 1,672
- फर्स्ट क्लास मैच- 141 मैच, रन- 10,689
- लिस्ट-ए- 263 मैच- 11,123 रन
- आईपीएल- 184 मैच, रन- 5162
AB de Villiers Net Worth: कितनी हैं नेटवर्थ?
साल 2025 तक, एबी डिविलियर्स की कुल नेटवर्थ ₹205 करोड़ (लगभग $25 मिलियन USD) आंकी गई है। उनकी कमाई के मुख्य स्रोत हैं इंटरनेशनल और फ्रेंचाइजी क्रिकेट। RCB से उन्हें आखिरी सीजन तक 11 करोड़ मिलते थे। उन्हें साउथ अफ्रीका की टीम के लिए मैच खेलने के लिए $3 मिलियन सालाना सैलरी मिलती थी।
बता दें कि डिविलियर्स 2008 से 2011 तक दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ खेले थे और 2011 में वह आरसीबी के साथ जुड़ गए और साथ 2021 तक खेलते रहे। दिल्ली ने उन्हें 1.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। तीन सीजन के बाद 2011 में जब वह RCB से जुड़े तब उन्होंने उन्हें 5 करोड़ रुपए में खरीदा था।2021 के बाद वह आईपीएल में नहीं नजर आए, लेकिन दिल से वह हमेशा से आरसीबी से जुड़े रहे।
ब्रांड एंडोर्समेंट्स
प्यूमा, मिंत्रा, ऑडी, टाटा, Montblanc जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ एबी डिविलियर्स का जुड़ाव हैं। 2021 में, 'मिस्टर 360' को 'लास्ट मैन स्टैंड्स' के चेहरे के रूप में चुना गया था, जो दुनिया की सबसे पुरानी शौकिया क्रिकेट लीग है, जिसमें 2 घंटे, आठ-तरफा टी20 मैच होता है।
वह सालाना 8–10 करोड़ रुपये ब्रांड डील्स से कमा लेते हैं। इसके अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और कमेंट्री YouTube, इंटरव्यूज, क्रिकेट विश्लेषण और कमेंट्री से भी वह मोटी कमाई करते हैं।
AB De Villiers की पत्नी का नाम क्या?
एबी डिविलियर्स की पत्नी का नाम डेनिएल डिविलियर्स हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी हैं।
गाड़ियों के हैं शौकीन
- Audi Q7-90 लाख रुपये
- BMW X5-95 लाख रुपये
- Mercedes-Benz A-Class-45 लाख रुपये
- Lexus RX-1.1 करोड़ रुपये
- Range Rover ऑटोबायोग्राफी- 4.4 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें- Ab De Villiers ने IPL 2026 से पहले RCB में लौटने के दिए संकेत, कहा - 'मेरा दिल हमेशा...'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।