लीजेंड 90 लीग: एरोन फिंच संभालेंगे पंजाबी शेर की बागडोर, ये दिग्गज भी आएंगे टीम में नजर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच लीजेंड 90 लीग में नजर आएंगे। इस लीग में वह पंजाबी शेर फ्रेंचाइजी नाम की टीम की कप्तानी करेंगे। फ्रेंचाइजी ने इस बात का एलान किया और कहा कि फिंच के नेतृत्व में टीम बेहतर करेगी। इस लीग में भारत के अलावा विदेशों के भी कई जाने-माने क्रिकेटर नजर आएंगे। लीग में वही खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जो इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ चुके हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, जेएनएन। रायपुर में 6 से 18 फरवरी तक होने वाली लीजेंड 90 लीग में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच और भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी पंजाबी शेर फ्रेंचाइजी की ओर से दहाड़ते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा अफगानिस्तान के पूर्व क्रिकेटर नूर जादरान भी टीम में नजर आएंगे।
इस महीने की शुरुआत में टीम ने लीजेंड 90 लीग में सबसे नए प्रतिस्पर्धी के रूप में कदम रखा है। इसके अलावा टीम ने अपने आधिकारिक लोगो का भी अनावरण कर दिया है। कवच और मुकुट से सजा यह लोगो पूरी तरह से खिलाड़ियों के भाव को दर्शाने के हिसाब से तैयार किया गया है, जो टीम की शक्ति, रॉयल्टी और प्रभुत्व को दर्शाता है।
नहीं माननी हार
पंजाबी शेर फ्रेंचाइजी का स्वामित्व अग्रणी रियल एस्टेट फर्म शुभ इंफ्रा के पास है। टीम के बारे में बोलते हुए शुभ इंफ्रा के निदेशक हरीश गर्ग ने कहा कि," हमारा लक्ष्य एक ऐसी टीम तैयार करना है, जो किसी भी स्थिति में हार मानने को तैयार न हो। हमें पूरा विश्वास है कि एरोन फिंच जैसे महान खिलाड़ी से सजी यह टीम हमारे विश्वास पर पूरी तरह से खरी उतरेगी।"
चर्चा को आगे बढ़ाते हुए शुभ इंफ्रा के निदेशक सनी सहगल ने कहा कि, "हमारा उद्देश्य सौहार्द के मूल्यों को बढ़ावा देते हुए प्रशंसकों के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट मनोरंजन तैयार करना है। लीजेंड 90 लीग का अनूठा प्रारूप क्रिकेट में एक नई क्रांति लाने के लिए तैयार है और ऐसे में इस रोमांचक यात्रा का हिस्सा होना हमारे लिए गर्व की बात है।"
ये लोग भी हैं हिस्सा
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह, बाएं के बल्लेबाज शिखर धवन, सुरेश रैना और न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर पहले से ही लीजेंड 90 लीग से जुड़े हुए हैं। जिसके बाद छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, हरियाणा ग्लेडियेटर्स, दुबई जाइंट्स, गुजरात सैम्प आर्मी, दिल्ली रॉयल्स, बिग बॉयज, पंजाबी शेर और राजस्थान किंग्स जैसी 8 फ्रेंचाइजी के साथ क्रिकेट के इस अविस्मरणीय उत्सव के लिए मंच पूरी तरह से तैयार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।