IND Vs AUS: टीम इंडिया का ‘विराट’ धमाका, 5 ‘सूरमाओं’ के दम पर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धो डाला
5 Heroes of Team India Win भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी और साल 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार का कंगारुओं से बदला ले लिया। टीम इंडिया ने दुबई में खेले गए मैच में कंगारू टीम को जमकर धो डाला। टीम की जीत के रियल हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने मैच में सबसे ज्यादा 84 रन की पारी खेली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India Victory Real Heroes Vs Australia: दुनिया में वक्त से बड़ा कुछ नहीं होता है। बस धैर्य रखा जाए तो एक दिन हर कुछ नसीब होता है जिसके आप हकदार हो। ऐसा ही कुछ भारतीय क्रिकेट टीम ने 4 मार्च को हासिल किया, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने धूल चटाई।
इस मैच के साथ ही भारत ने साल 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार का कंगारुओं से बदला ले लिया। टीम इंडिया ने दुबई में खेले गए मैच में कंगारू टीम को जमकर धो डाला। टीम की जीत के रियल हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने मैच में सबसे ज्यादा 84 रन की पारी खेली। किंग कोहली के अलावा भी खिलाड़ी रहे, जिनका टीम इंडिया की जीत में बड़ा हाथ रहा।
India Cricket Team के 5 हीरो, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को दिलाई जीत
(1).jpg)
1. विराट कोहली (Virat Kohli)
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में बल्ले गरजा और उन्होंने 84 रन की पारी खेली। किंग कोहली मैच में शानदार फील्डिंग करते हुए भी नजर आए। विराट की इस पारी के दम पर टीम इंडिया ने ICC Champions Trophy 2025 फाइनल का टिकट कटाया।
2. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। शमी ने कूपर कोनोली, स्टीव स्मिथ और नेथन एलिस को अपना शिकार बनाया।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy Final से पहले भारत की बढ़ी टेंशन, IND Vs AUS मैच के दौरान प्रमुख खिलाड़ी हुआ चोटिल
3. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
जब मैच में विराट कोहली आउट हो गए थे, तब मैच में एक पल को भारतीय फैंस डर गए थे, लेकिन स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने जिस अंदाज में आक्रामक बल्लेबाजी की और चौके-छक्कों की बौछार लगाई, उससे भारत ने फाइनल का टिकट पक्का कर लिया था। मैच में हार्दिक ने 24 गेंद में 28 रन बनाए। उनकी पारी में 3 छक्के और 1 चौका शामिल रहे। इससे पहले गेंदबाजी करते हुए उन्होंने एक विकेट भी लिया।
4. केएल राहुल (KL Rahul)
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 42 रन की नाबाद पारी खेली। केएल राहुल के बल्ले से विनिंग सिक्स निकला और टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल का टिकट कटाया।
5. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
जब भारतीय टीम ने 43 रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा लिए थे, तब श्रेयस अय्यर बैटिंग करने आए और उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर 91 रन की साझेदारी की और टीम की पारी को संभाला। अय्यर ने मैच में 45 रन की पारी खेली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।