PAK vs ENG Test: कोच और कप्तान के बीच हुआ सिक्स मारने का चैलेंज, किसकी हुई जीत देखें वीडियो
कराची में होने वाले अंतिम टेस्ट मैच के लिए इंग्लैड और पाकिस्तान पूरी तरह से तैयार हैं। इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हराते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में टीम इंग्लैंड पर कोई दबाव नहीं हैं।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड की टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है। जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचौं की टेस्ट सीरीज खेलीज जा रही है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबले से पहले बेन स्टोक्स और इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम के बीच सिक्स हिटिंग चैलेंज हुआ। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों ने 5-5 गेंद का सामना किया। बाद में नतीजा जो आया वह हैरान करने वाला था।
गौरतलब हो कि, कराची में होने वाले अंतिम टेस्ट मैच के लिए इंग्लैड और पाकिस्तान पूरी तरह से तैयार हैं। इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हराते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में टीम इंग्लैंड पर कोई दबाव नहीं हैं। टीम अपना स्वाभाविक खेल खेल सकती है और पाकिस्तान को हराकर क्लीन स्वीप करने का दमखम रखती है।
ब्रेडन और स्टोक्स ने खेली 5-5 गेंद
कराची में इंग्लैंड टीम की प्रैक्टिस के दौरान एक हैरान कर देने वाला वाक्या हुआ। जब इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोट ब्रेडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स के बीच सिक्स हिटिंग का चैलेंज हुआ। दोनों ने 5-5 गेंदों का सामना किया। हैरान करने वाली बात ये थी कि स्टोक्स पहली गेंद मिस कर गए, जबकि मैकुलम ने छक्का जड़ा। अंत में रिजल्ट आया तो मैकुलम ने 5 में से 4 गेंद को बाउंड्री के पार भेजी। जबकि स्टोक्स सिर्फ दो बार ही ऐसा कर पाए।
युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद को मिल सकता है मौका
3 मैच के सीरीज में पहले ही 2-0 की बढ़त ले चुकी इंग्लैंड की टीम अब तीसरे मैच में कुछ नए प्रयोग करना चाहती है। इसी क्रम में टीम युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद को डेब्यू करा सकती है। रेहान मैदान में उतरते ही इंग्लैंड के सबसे युवा टेस्ट क्रिकेटर बन जाएंगे। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।