भारत की प्लेइंग इलेवन के लिए 10 खिलाड़ी हैं तैयार, बाकी बची एक जगह के लिए हैं 3 दावेदार
भारतीय टीम को 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में बाक्सिंग डे टेस्ट मैच में खेलना है लेकिन इससे पहले जान लीजिए कि वे कौन से ऐसे खिलाड़ी हैं जो सीधे प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने वाले हैं।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा रविवार 26 दिसंबर को शुरू हो जाएगा, जब दोनों टीमें तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भिड़ेंगी। ये मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा, जो कि बाक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा। इसी मुकाबले के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन को लेकर असमंजस में होगा, क्योंकि 10 खिलाड़ी तो आटोमेटिक एंट्री पाएंगे, जबकि एक पायदान के लिए तीन खिलाड़ी दावेदार हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो ओपनर के तौर पर मयंक अग्रवाल और केएल राहुल का खेलना तय है। नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा होंगे, जबकि कप्तान विराट कोहली अपनी पारंपरिक जगह नंबर चार पर खेलेंगे। पांचवें नंबर पर अभी तक अजिंक्य रहाणे खेल रहे थे, लेकिन श्रेयस अय्यर इस नंबर के लिए दावेदारी पेश कर दी है। वहीं, नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत होंगे। सातवें पायदान के लिए तीन खिलाड़ियों में जंग देखने को मिलेगी।
आर अश्विन को 8वें पायदान पर देखा जाएगा, जबकि 9वें नंबर पर मोहम्मद शमी खेलते नजर आएंगे। 10वें पर जसप्रीत बुमराह होंगे और फिर आखिरी पायदान पर मोहम्मद सिराज का खेलना लगभग तय है। भारतीय टीम ने सारे स्पाट कर लिए हैं, लेकिन सातवें नंबर पर अभी भी संशय बना हुआ है। इस पायदान के लिए भारत के पास तीन खिलाड़ी हैं, जिनमें एक शुद्ध बल्लेबाज है, एक तेज गेंदबाजी आलराउंडर और एक बैटिंग आलराउंडर है।
जी हां, नंबर सात पर हम बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाजी आलराउंडर शार्दुल ठाकुर और बल्लेबाजी आलराउंडर हनुमा विहारी में से किसी एक खिलाड़ी को देख सकते हैं। बल्लेबाजी में अगर गहराई लानी है तो टीम रहाणे के साथ जा सकती है, जिनका विदेश में रिकार्ड शानदार है। अगर ओवर गति को ध्यान में रखना है तो फिर टीम हनुमा विहारी के साथ जा सकती है, जो कि छोटे रनअप से कुछ ओवर निकाल सकते हैं। शार्दुल ठाकुर भी इस पायदान को भर सकते हैं, जो कि गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं।
भारत का संभावित प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
इन तीन खिलाड़ियों से चुना जाएगा एक खिलाड़ी
शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।