IND vs PAK: एशिया कप में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तानी चयनकर्ता ने दागे तीर, कह दी यह नापाक बात
पहलगाम आतंकी हमले और भारत के जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के बाद से दोनों देशों के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। ऐसे में पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता आकिब जावेद ने दुबई में एशिया कप मैच से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच अस्थिर स्थिति का उल्लेख किया। जावेद ने कहा कि पाकिस्तानी टीम भारत को हराने में सकक्ष है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 टूर्नामेंट शुरू होने में अभी 20 दिन बाकी हैं, लेकिन सभी की निगाहें 14 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले ग्रुप ए मुकाबले पर टिकी हैं। पहलगाम आतंकी हमले और भारत के जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के बाद से दोनों देशों के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। ऐसे में पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता आकिब जावेद ने दुबई में एशिया कप मैच से पहले भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर बड़ा बयान दिया।
भारत में BCCI से देश के स्वाभाविक हित और मनोदशा को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने की मांग उठ रही है। फिलहाल, मैच के आयोजन के लिए मंच तैयार है। पाकिस्तान के चयनकर्ताओं और मुख्य कोच माइक हेसन ने रविवार को 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की। सलमान अली आगा टीम की कमान संभालेंगे।
बाबर और रिजवान को नहीं मिली जगह
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को स्क्वाड में नहीं जगह नहीं मिली है। हालांकि, पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता आकिब जावेद का मानना है कि अनुभव की कमी उनकी टीम को प्रभावित नहीं करेगी। क्योंकि उनके पास आठ टीमों के टूर्नामेंट में भारत को हराने का दमखम है।
'भारत को हराने की है क्षमता'
ऐसे में जावेद ने रविवार को मीडिया से कहा, यह टीम एशिया कप में भारत को हराने की क्षमता रखती है। आपको पसंद हो या न हो, भारत और पाकिस्तान के बीच का मैच विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा मैच होता है। यह बात हर खिलाड़ी जानता है। हमें उन पर अतिरिक्त दबाव डालने की जरूरत नहीं है।
28 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल
बता दें कि एशिया कप 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होगा। भारत, ओमान, पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका ग्रुप बी में हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।