Asia Cup 2025: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान का माइंड गेम, 30वीं रैंकिंग वाले गेंदबाज को बताया वर्ल्ड नंबर-1
Asia Cup 2025 एशिया कप 2025 का आगाज भले ही मंगलवार से हो गया है पर रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होगी। दोनों ही टीमों के फैंस को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। हाई वोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने अपनी टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया और साथ ही माइंड गेम भी शुरू कर दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 का आगाज भले ही मंगलवार से हो गया है, पर रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा। फैंस को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।
हाई वोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने अपनी टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया और साथ ही, माइंड गेम भी शुरू कर दिया। हेसन ने बाएं हाथ के गेंदबाज मोहम्मद नवाज को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर करार दिया। नवाज इन दिनों अच्छी फॉर्म में भी चल रहे हैं।
पाकिस्तान के पास स्पिनर्स की फौज
पाकिस्तान के पास नवाज, सूफियान मुकीम और अबरार अहमद जैसे फॉर्म में चल रहे स्पिनरों की फौज है, जबकि भारत के पास अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के रूप में विश्वस्तरीय तिकड़ी है। नवाज में हाल ही में खत्म हुई ट्राई सीरीज के फाइनल में हैट्रिक समेत 5 विकेट चटकाए थे।
जब हेसन से पूछा गया कि क्या रविवार का मैच स्पिनरों के बीच होने वाले मुकाबले से तय होगा, तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमारी टीम की खूबसूरती यह है कि हमारे पास पांच स्पिनर हैं। हमारे पास मोहम्मद नवाज हैं, जो इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज हैं। पिछले छह महीनों से उनकी रैंकिंग इसी स्तर पर है।"
गेंदबाजी में गहराई है
हेसन ने कहा कि पाकिस्तान के पास स्पिन और तेज गेंदबाजी, दोनों ही डिपार्टमेंट में गहराई है। वे दुबई की परिस्थितियों के आधार पर अपना कॉम्बिनेशन तय करेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कोच ने सैम अयूब की ऑलराउंड क्षमता की भी तारीफ की और उन्हें दुनिया के टॉप 10 ऑलराउंडरों में शुमार किया।
माइक हेसन ने कहा, "हमारे पास अबरार और सूफियान हैं। सैम अयूब अब दुनिया के टॉप 10 ऑलराउंडरों में शामिल हैं। सलमान अली आगा ने शायद ही कभी गेंदबाजी की है। वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट स्पिनर भी हैं। आप जानते ही हैं, अगर हमें लगता है कि परिस्थितियां उनके अनुकूल हैं, तो हमारे पास स्पिन गेंदबाजी के कई विकल्प हैं।"
रैंकिंग में 30वें स्थान पर हैं
बता दें कि नवाज आईसीसी टी20 इंटरनेशनल गेंदबाजी रैंकिंग में 30वें स्थान पर हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद से वे टी20 इंटरनेशनल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। सूफियान मुकीम 15वें नंबर पर सबसे ज्यादा रैंकिंग वाले पाकिस्तानी स्पिनर हैं। वहीं, भारत के वरुण चक्रवर्ती टॉप तीन में शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।