Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बदतमीज आदमी', इरफान पठान को मिला पाकिस्‍तानी क्रिकेटर का साथ; शाहिद अफरीदी की खुलेआम उछाली इज्‍जत

    Shahid Afridi Irfan Pathan पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान इन दिनों चर्चा में हैं। उन्‍होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्‍यू में पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम और शाहिद अफरीदी को लेकर कई किस्‍से सुनाए। इरफान ने बताया कि कैसे फ्लाइट में उन्‍होंने शाहिद अफरीदी की बोलती बंद करा दी थी। इरफान के खुलासे के बाद पाकिस्‍तान क्रिकेटर का भी उन्‍हें साथ मिला है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 17 Aug 2025 11:03 PM (IST)
    Hero Image
    इरफान पठान ने उतारी थी अफरीदी की इज्‍जत। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान इन दिनों चर्चा में हैं। उन्‍होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्‍यू में पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम और शाहिद अफरीदी को लेकर कई किस्‍से सुनाए। इरफान ने बताया कि कैसे फ्लाइट में उन्‍होंने शाहिद अफरीदी की बोलती बंद करा दी थी। इरफान के खुलासे के बाद पाकिस्‍तान क्रिकेटर का भी उन्‍हें साथ मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 बार अफरीदी को आउट किया

    पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने शाहिद अफरीदी के साथ लंबे समय से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता के बारे में इरफान पठान के खुलासे का समर्थन किया। पाकिस्‍तान के खिलाफ इरफान पठान ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्‍होंने पड़ोसी मुल्‍क से हुई टक्‍कर में 807 रन बनाने के साथ ही 67 विकेट भी चटकाए। इतना ही नहीं भारतीय ऑलराउंडर ने अफरीदी को सभी फॉर्मेट में 11 बार आउट किया। इसमें 2007 टी20 विश्व कप फाइनल में गोल्डन डक भी शामिल है।

    मैं असली पठान हूं

    लल्लनटॉप से बात करते हुए पठान ने बताया कि कैसे हर्षा भोगले के साथ एक इंटरव्यू में अफरीदी ने उनकी पहचान का मजाक उड़ाया था। इरफान ने बताया, "अफरीदी ने कहा था 'मैं असली पठान हूं, वह नकली पठान है। बदतमीज आदमी है। मुझे लगा कि आप सिर्फ मेरे बारे में नहीं बोल रहे हो, मेरे वालिद के बारे में भी बात कर रहे। इसलिए जब भी मेरे हाथ में गेंद था, मेरे जहन में था कि इसको तो मैं आउट कर दूंगा। मैंने उसे 11 बार दिखाया कि असली पठान कौन है। बड़े मैचों में, सीरीज के निर्णायकों मुकाबलों में और विश्व कप फाइनल में आउट किया।"

    कनेरिया ने शेयर किया वीडियो

    पाकिस्‍तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी पठान के दावों को दोहराते हुए एक पोस्ट में लिखा, "इरफान भाई, आप बिल्कुल सही हैं। कनेरिया ने एक्‍स पर इंटरव्यू क्लिप शेयर करते हुए लिखा, "वह हमेशा पर्सनल हमलों का सहारा लेते हैं, चाहे वह किसी के परिवार पर हो या उनके धर्म पर। क्लास और शालीनता स्पष्ट रूप से उनकी ताकत नहीं हैं।" दानिश कनेरिया आरोप लगा चुके हैं कि शाहिद अफरीदी ने उन पर इस्‍लाम धर्म अपनाने का दबाव डाला था। पाकिस्‍तान टीम में उनके साथ भेदवाभ होता था।

    यह भी पढ़ें- Shahid Afridi Dog Meat: कुत्ते का मीट खाया, तभी भौंक रहा; इरफान पठान ने भरी महफिल में शाहिद अफरीदी को किया था बेइज्‍जत

    यह भी पढ़ें- इस एक खिलाड़ी की करतूतों के कारण इंडिया चैंपियंस ने WCL 2025 में नहीं खेला था पाकिस्तान के खिलाफ मैच, सामने आई बड़ी सच्चाई