महाराज टी20 वर्ल्ड कप के लिए दावा पेश करने को तैयार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज
साउथ अफ्रीका के अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज ने कहा है कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर किए जाने के बावजूद वे 2026 मेंस टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। केशव महाराज को वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है।
कैरंस, आईएएनएस। साउथ अफ्रीका के अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज ने कहा है कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर किए जाने के बावजूद वे 2026 मेंस टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
महाराज को साउथ अफ्रीका की उस वनडे टीम में शामिल किया गया है, जिसमें पांच बदलाव किए गए हैं। कप्तान तेंबा बावुमा, वियान मुल्डर, मैथ्यू ब्रीट्जके और टोनी डी जोरजी के साथ महाराज भी मंगलवार से कैजलीज स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे।
चोट के कारण नहीं ले सके हिस्सा
हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में वे ग्रोइन चोट के कारण हिस्सा नहीं ले सके थे, लेकिन उन्होंने साफ किया कि इस चोट का टी20 सीरीज से बाहर होने से कोई लेना-देना नहीं है, जिसे मेहमान टीम ने 1-2 से गंवाया।
महाराज ने कहा कि मैं उपलब्ध हूं। मेरा मानना है कि शक्स (कोच शुकरी कॉनराड) कुछ नई चीजें आजमाना चाहते हैं। उन्होंने दरवाजा बंद नहीं किया है तो मुझे उम्मीद है कि मुझे मौका मिलेगा ताकि मैं अपनी क्षमताएं दिखा सकूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।