Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ल्ड कप खेलने के लिए साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने किया संन्यास से वापसी का फैसला, दूसरी टीमों में मचा हड़कंप

    साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान ने अगले महीने से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए रिटायरमेंट का फैसला वापस ले लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने अपने आप को चयन के लिए उपलब्ध बताया है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 25 Aug 2025 04:30 PM (IST)
    Hero Image
    साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने रिटायरमेंट से वापसी का किया एलान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड कप खेलना और जीतना हर क्रिकेटर का सपना होता है। हर क्रिकेटर चाहता है कि वह इस टूर्नामेंट में अपना बेस्ट दे और टीम की खिताबी जीत का हिस्सा बने। वो कुछ ऐसा करे जिसे सालों तक याद किया जाए। इसी कारण खिलाड़ी अपना सब कुछ झोंकने को तैयार रहते हैं और इसी कारण एक साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने संन्यास से वापसी का फैसला किया है, वर्ल्ड कप खेलने के लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में अगले महीने से आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है। इस विश्व कप में साउथ अफ्रीकी टीम भी खेलेगी और इसके लिए उसकी एक दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास से वापसी करने का फैसला किया है। इस खिलाड़ी ने संन्यास से वापसी करते हुए कहा है कि वह वर्ल्ड कप के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगी।

    कर चुकी है कप्तानी

    साउथ अफ्रीका की पूर्व कप्तान डेन वान नेइकर्क ने अपने रिटायरमेंट के फैसले को बदला है और सेलेक्टर्स तक ये संदेश पहुंचा दिया है कि वह सेलेक्शन के लिए तैयार हैं। सोमवार को उन्होंने इस बात का एलान किया है। डेन साउथ अफ्रीका की कप्तानी कर चुकी हैं। उन्होंने 50 वनडे और 30 टी20 मैचों में टीम की कमान संभाली थी। उनका नाम साउथ अफ्रीका की ट्रेनिंग टीम में भी है। बहुत संभावना है कि वह मुख्य टीम का हिस्सा बन जाएं।

    उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2021 में खेला था। एंकल में फ्रैक्चर के कारण वह 2022 में वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेल पाई थीं। इससे उबरने में उन्हें समय लगा और उनके कमबैक में देरी होती चली गई। मार्च 2023 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का एलान किया। ढाई साल बाद उन्होंने अपना फैसला बदलने का सोचा है।

    इंस्टाग्राम से दी जानकारी

    डेन ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, "मुझे इस बात का एलान करते हुए खुशी हो रही है कि मैंने अपने रिटायरमेंट का फैसला वापस ले लिया है। मैं जितने दिन दूर रही उससे मुझे पता चला कि मैं अपने देश के लिए खेलना कितना मिस कर रही हूं। मैं एक बार फिर मौका मिलने पर अपना सब कुछ झोंकने को तैयार हूं।"

    साउथ अफ्रीका ने अभी तक अपनी वनडे वर्ल्ड कप टीम का एलान नहीं किया है। ये टूर्नामेंट 30 सितंबर से दो नवंबर के बीच भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें- 'महाराज के बाद लुंगी...', दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने ऑस्‍ट्रेलिया में किया डबल धमाका; बना डाला अनोखा रिकॉर्ड

    यह भी पढ़ें- AUS vs SA: ब्रीट्ज्की के तूफान के बाद लुंगी एंगिडी के पंजे ने ऑस्ट्रेलिया को किया जख्मी, साउथ अफ्रीका ने 84 रनों से जीता दूसरा वनडे