प्रशासनिक कांप्लेक्स समय पर मुकम्मल होगा : डीसी
...और पढ़ें

निज संवाददाता, कपूरथला : जिले में 56.14 करोड़ की लागत से गांव नूरपुर दोनां में बन रहे ज्यूडिशियल कांप्लेक्स को 30 सितंबर 2012 तक तैयार कर दिया जाएगा। यह बात डीसी परमजीत सिंह ने शनिवार को बैठक के दौरान कहीं। डीसी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ कोर्ट कांप्लेक्स व जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स के निर्माण कार्य की प्रगति संबंधी बैठक कर रहे थे।
डीसी ने बताया कि निर्माणाधीन ज्यूडिशियल कांप्लेक्स का काम तेज गति से जारी है और इसका निर्माण कार्य निश्चित समय में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स भी 31 दिसंबर 2012 तक मुकम्मल हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इन प्रोजेक्टों के लिए फंड की कोई कमी नहीं है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्रोजेक्ट के समय पर पूरा होने के साथ-साथ इसकी क्वालिटी पर भी विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों को हर सप्ताह प्रोजेक्ट के कार्य को खुद देखने और हर दो सप्ताह की बाद प्रोजेक्ट की प्रगति संबंधी रिपोर्ट उन्हें पेश करने के लिए कहा। उन्होंने विकास कार्यो को लेकर अधिकारियों को पेश आ रही मुश्किलों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को आपस में तालमेल के साथ कार्य करने व मुश्किल आने पर उन्हें अवगत कराने के लिए कहा। उन्होंने म्यूनिसिपल कमेटी के अधिकारियों को कहा कि नए डाले जा रहे सीवरेज के कनेक्शन को पहले डाले गए सीवरेज पाइपों के साथ जोड़ा जाए। इस मौके पर वरिंदर कुमार एक्सईएन लोक निर्माण विभाग डिवीजन नंबर-2 व पवन कुमार एक्सईएन लोक निर्माण विभाग डिवीजन नंबर-1 उपस्थित थे।
बैठक के बाद डीसी ने कपूरथला-सुल्तानपुर लोधी रोड से काला संघिया व कांजली रोड पर डाले जा रहे सीवरेज कार्यो का जायजा लिया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।