Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया की बल्लेबाजी में है गहराई- सुनील गावस्कर

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Mon, 30 Jul 2018 09:54 PM (IST)

    पहला टेस्ट मैच सीरीज की दिशा तय करने वाला साबित होगा।

    टीम इंडिया की बल्लेबाजी में है गहराई- सुनील गावस्कर

     सुनील गावस्कर का कॉलम

    साल की शुरुआत में भारतीय टीम के सामने तीन चुनौतियां थीं। अगर वह इन पर काबू पा लेती तो फिर निर्विवाद रूप से दुनिया की शीर्ष टीम होती। अगर वह दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हरा देती तो ऐसा करने वाली यह पहली भारतीय टीम होती। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली चुनौती में टीम असफल रही, क्योंकि टीम सिर्फ एक सप्ताह पहले ही वहां पहुंची थी और हालात से वाकिफ नहीं थी। उसे दूसरे टेस्ट में भी हार मिली, जहां बल्लेबाजों ने उसे नीचा दिखाया। तीसरे टेस्ट तक टीम माहौल में ढल चुकी थी और अधिक तैयारी के साथ उतरी। गेंदबाजों ने शानदार काम किया और सुनिश्चित किया कि मेजबान टीम क्लीन स्वीप ना कर सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां इंग्लैंड में टीम करीब एक महीने से सीमित ओवर के प्रारूप में खेल रही है। ऐसे में जबकि यह कहा जा सकता है कि टीम हालात से ढल गई है, क्या यह भी कहा जा सकता है कि टीम को लाल गेंद से अभ्यास का पर्याप्त अवसर मिला है या नहीं। बड़ा सवाल यह ही है। साल के इस समय में यहां मौसम ब्रिटेन की बजाय भारत जैसा अधिक दिखता है। मगर पिछले कुछ दिनों से आसपास बारिश के चलते मौसम में नमी है। अगर ऐसा रहता है तो फिर नई गेंद के गेंदबाज इसका लुत्फ उठाएंगे और लंबे स्पेल कर सकेंगे।

    भारतीय थिंक टैंक टीम संयोजन को लेकर माथापच्ची कर रहा होगा। खासकर यह देखते हुए कि पहला टेस्ट सीरीज की दिशा तय करने वाला साबित होगा। सवाल यह भी है कि क्या टीम पांच गेंदबाजों व छह बल्लेबाजों के साथ उतरेगी या फिर पांच गेंदबाजों में दो स्पिनर रखेगी। हालांकि अश्विन और पांड्या के रूप में भारत के पास लाभ की स्थिति है क्योंकि दोनों ही टेस्ट शतक लगा चुके हैं, जिससे टीम के बल्लेबाजी क्रम को गहराई मिलती है। इसका मतलब यह हुआ कि टीम पांच बल्लेबाजों के साथ उतर सकती है और फिर दिनेश कार्तिक के नाम भी तो टेस्ट शतक है। कार्तिक छठे नंबर पर खेलते हैं और उसके बाद अश्विन व पांड्या का नंबर आता है तो फिर टीम दूसरे स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को खिला सकती है।

    बेशक यह इस बात पर निर्भर करेगा कि मैच में पिच कैसी मिलती है। अगर घास मिली तो कुलदीप को बाहर बैठाकर अतिरिक्त नए गेंदबाज को मौका मिल सकता है। हालात जो भी हो, अगर भारतीय टीम पहले टेस्ट में पिछड़ गई तो फिर सीरीज में पीछा ही करती नजर आएगी। 

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें