Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Aus: 'मेलबर्न जीतने के लिए भारत को इस खिलाड़ी को टीम में रखना ही होगा'

    By Pradeep SehgalEdited By:
    Updated: Sat, 22 Dec 2018 04:43 PM (IST)

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ का तीसरा टेस्ट मैच 26 दिंसबर से मेलबर्न में शुरू होगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ind vs Aus: 'मेलबर्न जीतने के लिए भारत को इस खिलाड़ी को टीम में रखना ही होगा'

    मेलबर्न, जेएनएन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर है। इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 26 दिंसबर से मेलबर्न में शुरू होगा। इस अहम मुकाबले से पहले पू र्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी ने कहा कि मेलबर्न में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए परिस्थितियां पर्थ की तुलना में बहुत अलग होंगी। यहां भारत को अपने आक्रमण में संतुलन लाने के लिए हार्दिक पांड्या को अंतिम एकादश में शामिल करने पर विचार करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमसीजी की पिच पर सभी की निगाह टिकी है, क्योंकि पिछले साल यहां इंग्लैंड के खिलाफ मैच ड्रॉ खेला गया था और आइसीसी भी इसकी पिच को लेकर खुश नहीं था। हसी ने कहा कि मेलबर्न में परिस्थितियां पूरी तरह से अलग मिलेंगी। मेरा मानना है कि भारतीय तेज गेंदबाजी इकाई ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने एडिलेड और पर्थ में गर्मी में भी काफी गेंदबाजी की। वह (पांड्या) जब फॉर्म में होते हैं तो काफी हद तक मिशेल मार्श जैसा प्रदर्शन करते हैं।

    आपको बता दें कि पहले दो टेस्ट मैच के लिए हार्दिक पांड्या टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें इस सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है। हार्दिक पांड्या को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान चोट लगी थी और वो चोटिल होने की वजह से काफी समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे थे। अपनी फिटनेस को हासिल करने के बाद पांड्या ने रणजी ट्रॉफी का एक मैच खेला था। रणजी ट्रॉफी के उस मुकाबले में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से ऑलराउंड प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को अपनी फिटनेस का प्रमाण दिया था। इसके बाद उन्हें मौजूदा टेस्ट सीरीज़ के लिए आखिरी दो मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने का टिकट थमाया गया। 

    इस टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच एडिलेड में खेला गया था। उस मैच को भारत ने 31 रन से अपने नाम किया था। पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के बाद ये सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर आ गई।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें