Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2014 के टेस्ट दौरे से ज्यादा अनुभवी है कप्तान विराट की यह टीम

    इस बार की भारतीय टीम पिछले दौरे के मुकाबले ज्यादा अनुभवी है।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Tue, 31 Jul 2018 10:04 PM (IST)
    वर्ष 2014 के टेस्ट दौरे से ज्यादा अनुभवी है कप्तान विराट की यह टीम

    वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम 

    विराट कोहली को पता है कि उन्हें बुधवार से शुरू हो रही पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को पीछे ढकेलने के लिए किन चीजों की जरूरत है। मेरा भी यही मानना है कि दक्षिण अफ्रीका में मिली सफलता को यहां पर जारी रखा जाए और टीम खराब यात्री के टैग को यहां खत्म करे। हमारी बल्लेबाजी में काफी अनुभव है। ज्यादातर हर खिलाड़ी ने पिछले इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट खेला है। यह सबसे बड़ा फायदा है। 2014 में ज्यादातर बल्लेबाज अपने पहले इंग्लैंड दौरे पर थे। अब इन बल्लेबाजों में इंग्लैंड की चुनौतियों का सामना करने की क्षमता है। अब यह बल्लेबाजों के लिए बहुत जरूरी हो गया है कि वह परिस्थिति को समझते हुए पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करें। खासकर विदेश में पहली पारी में बनाया गया बड़ा स्कोर जीत का कारण बनता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेंदबाजी में हमारे पास अनुभव और गहराई है। भुवनेश्वर कुमार जरूर टीम में नहीं होंगे, वहीं जसप्रीत बुमराह भी पहले टेस्ट में टीम में नहीं होगे, लेकिन तब भी टीम में कई अच्छे तेज गेंदबाज हैं। जो कहीं ना कहीं टीम प्रबंधन का काम आसान कर देंगे।

    भारत को पहले टेस्ट में शिखर धवन को जरूर खिलाना चाहिए। वह सीमित ओवर क्रिकेट में अच्छे फॉर्म में दिखे थे। उन्होंने अपने पिछले टेस्ट में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक भी लगाया था। उनको खुलकर खेलने की इजाजत मिलनी चाहिए, क्योंकि तब ही वह खतरनाक साबित होंगे। शिखर बड़ी आसानी से विरोधी टीम से मैच खींच सकते हैं। हां, अगर वह अब जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के आगे ऐसा कर देते हैं तो यह इंग्लैंड टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है।

    मुझे साथ ही लगता है कि टीम में रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव को जगह मिलनी चाहिए। दोनों ही स्पिनर विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जो शुष्क मौसम का अच्छा फायदा उठा सकते हैं। अश्विन ने टेस्ट में चार शतक लगाए हैं। ऐसे में भारत की बल्लेबाजी को भी गहराई मिलेगी। मैं हार्दिक पांड्या को नंबर सात पर देखना पसंद करूंगा, जहां उन्होंने पहले ही अपनी क्षमता दिखाई है। वह साथ ही उमेश यादव और इशांत शर्मा के साथ नई गेंद थाम सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि उमेश और इशांत पर मुहम्मद शमी को तवज्जो मिलेगी, क्योंकि पिछले कुछ समय से उन्होंने अच्छी गेंदबाजी नहीं की है। इंग्लैंड की टीम अपना 1000वां टेस्ट मैच खेलेगी, लेकिन विराट एंड कंपनी उनके इस मैच को जीत से यादगार बनाने के सपने के आगे रोड़ा बनकर खड़ी होगी।