WC Qualifiers 2023: ZIM के बैटर्स ने मचाया गदर, वनडे में खड़ा किया सबसे बड़ा स्कोर, टूटा 14 साल पुराना रिकॉर्ड
Zim vs USA World Cup Qualifiers 2023 हरारे के मैदान पर जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने जमकर गदर मचाया। अमेरिका के खिलाफ खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 के मैच में जिम्बाब्वे ने वनडे क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा टोटल खड़ा किया। टीम की ओर से कप्तान सीन विलियम्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 174 रन की शानदार पारी खेली।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 के 17वें मैच में जिम्बाब्वे की भिड़ंत अमेरिका के साथ हो रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने हरारे के मैदान पर जमकर गदर मचाया। कप्तान सीन विलियम्स द्वारा खेली गई 174 रन की तूफानी पारी के बूते जिम्बाब्वे ने वनडे क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके साथ ही 50 ओवर के फॉर्मेट में टीम ने पहली बार 400 का आंकड़ा भी पार किया।
जिम्बाब्वे ने खड़ा किया सबसे बड़ा टोटल
कप्तान सीन विलियम्स की शतकीय पारी के दम पर जिम्बाब्वे ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 400 रन का आंकड़ा पार किया। अमेरिका के खिलाफ बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 408 रन टांगे। वहीं, जॉयलॉर्ड गम्बी ने भी बेहतरीन बैटिंग करते हुए 78 रन का योगदान दिया। आखिरी के ओवरों में रयान बर्ल ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 16 गेंदों पर 47 रन कूटे। सिकंदर रजा ने 27 गेंदों पर 48 रन जड़े।
Zimbabwe have posted a mammoth total in Harare on the back of a memorable knock from Sean Williams 👊#CWC23 | #ZIMvUSA: https://t.co/1lk1Y9u9hm pic.twitter.com/yydFdKmUT4
— ICC (@ICC) June 26, 2023
पहली बार छुआ 400 का आंकड़ा
जिम्बाब्वे की टीम ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 400 रन का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले इस फॉर्मेट में टीम का सर्वाधिक स्कोर 351 रन था, जो जिम्बाब्वे ने साल 2009 में केन्या के खिलाफ बनाया था। 2003 में नामीबिया के खिलाफ खेलते हुए जिम्बाब्वे ने 340 रन बनाए थे, जो टीम का अब तीसरा सर्वाधिक स्कोर है।
सीन विलियम्स ने मचाई तबाही
जिम्बाब्वे के स्टार बल्लेबाज ने अमेरिका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में जमकर चौके-छक्कों की बरसात की। विलियम्स ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए महज 101 गेंदों पर 174 रन की यादगार पारी खेली। इस दौरान जिम्बाब्वे के कप्तान के बल्ले से 21 चौके और 5 गगनचुंबी निकले। विलियम्स अपने दोहरे शतक से भले ही चूक गए, लेकिन उन्होंने अपने वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी खेली।
जिम्बाब्वे की तरफ से तीसरी सबसे बड़ी इनिंग
सीन विलियम्स द्वारा खेली गई 174 रन की पारी वनडे क्रिकेट के इतिहास में जिम्बाब्वे की ओर से तीसरी सबसे बड़ी पारी भी है। विलियम्स ने अपनी इनिंग के दौरान अमेरिका के हर गेंदबाज की जमकर धुनाई की। इससे पहले नेपाल के खिलाफ भी विलियम्स का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने महज 70 गेंदों पर शतक ठोक था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।