Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवराज-हेजल की शादी में धांसू सरप्राइज की तैयारी कर रही है टीम इंडिया

    By Bharat SinghEdited By:
    Updated: Mon, 28 Nov 2016 01:19 PM (IST)

    टीम इंडिया युवराज और हेजल को खास सरप्राइज देने जा रही है...

    चंडीगढ़, जेएनएन। टीम इंडिया शादी के बंधन में बंधने जा रहे अपने अहम सदस्य युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच की शादी में खास सरप्राइज देने की तैयारी कर रही है। इस शादी के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे। इन दिनों टीम इंडिया पंजाब के ही मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी वजह से टीम इंडिया के खिलाड़ी युवी की शादी में भी शामिल होने का प्लान बना रहे हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी 29 नवंबर को शहर के 'द ललित' होटल में होने वाली युवी की मेहंदी रस्म में पहुंच सकते हैं। टीम इंडिया के सूत्रों की मानें तो खिलाड़ी इस रस्म के दौरान एक धमाकेदार डांसिंग परफॉर्मेंस देने की योजना बना रहे हैं। यह युवराज को हेजल के लिए टीम की तरफ से सबसे बड़ा सरप्राइज होगा। इस नाच-गाने के कार्यक्रम में कुछ खिलाड़ी सोलो परफॉर्मेंस भी देंगे। सूत्रों ने बताया कि टीम के वे खिलाड़ी जो युवराज के करीबी हैं, वे इस शादी को लेकर बेहद रोमांचित हैं। इसके अलावा इस शादी में हेजल की ओर से बॉलीवुड के सितारे चार चांद लगा सकते हैं।

    युवराज के प्रशंसक यह भी अफवाह उड़ा रहे हैं कि इंग्लिश क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड भी इस शादी का खास आकर्षण रहेंगे। युवराज ने पहले टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान ब्रॉड की 6 गेंदों में 6 छक्के मारे थे। इन अफवाहों की मानें तो ब्रॉड को खासतौर पर इस शादी में आने का न्योता मिला है। ब्रॉड मौजूदा सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं, जो मोहाली टेस्ट के दौरान चंडीगढ़ में ही होंगे। देखना होगा कि क्रिकेट और बॉलीवुड के तड़के वाली यह शादी कितनी धमाकेदार रहती है।

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें