Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WPL के इतिहास में यह कमाल करने वाली पहली बैटर बनीं Yastika Bhatia, टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में बल्ले से मचाया जमकर धमाल

    Updated: Sat, 24 Feb 2024 04:12 PM (IST)

    यास्तिका भाटिया महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में फिफ्टी जमाने वाली बाएं हाथ की पहली बैटर बन गई हैं। यास्तिका ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक जमाया। यास्तिका ने 45 गेदों का सामना करते हुए 57 रन की दमदार पारी खेली। रोमांचक मैच में एस सजना ने आखिरी गेंद पर सिक्स लगाते हुए मुंबई को यादगार जीत दिलाई।

    Hero Image
    WPL 2024: यास्तिका भाटिया ने खेली अर्धशतकीय पारी।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग 2024 का पहले मैच में रोमांच की सारी हदें पार हुईं। एस सजना के बल्ले से आखिरी गेंद पर निकले सिक्स के बूते मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से शिकस्त दी। हालांकि, मुंबई की इस रोमांचक जीत की कहानी यास्तिका भाटिया और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लिखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यास्तिका ने टीम को दमदार शुरुआत देने का काम किया, जिसके बूते टीम मैच में बनी रही। यास्तिका ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में अर्धशतक जमाकर एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम भी कर लिया है।

    यास्तिका के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि

    दरअसल, यास्तिका भाटिया महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में फिफ्टी जमाने वाली बाएं हाथ की पहली बैटर बन गई हैं। यास्तिका ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक जमाया। यास्तिका ने 45 गेदों का सामना करते हुए 57 रन की दमदार पारी खेली। इस पारी के दौरान यास्तिका ने 8 चौके और दो गगनचुंबी छक्के जमाए।

    एस सजना के सिक्स ने दिलाई मुंबई को जीत

    मुंबई इंडियंस को मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन बनाने थे। ओवर की शुरुआत मुंबई के लिए अच्छी नहीं रही और पहली ही गेंद पर कैप्सी ने पूजा को चलता कर दिया। इसके बाद अगली दो गेंदों पर तीन रन बने और चौथी गेंद पर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जोरदार चौका जमाया। हालांकि, ओवर की पांचवीं गेंद पर कैप्सी ने हरमनप्रीत को आउट कर मुंबई की जीत की उम्मीदों को लगभग खत्म सा कर दिया था।

    ओवर की लास्ट बॉल पर मुंबई को जीत के लिए 5 रन की दरकार थी। कैप्सी के हाथ से निकली लास्ट बॉल को एस सजना ने आगे बढ़कर डायरेक्ट बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया और मुंबई को यादगार जीत दिलाई।