Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: ब्रेंडन मैकुलम नहीं, अब हमेशा यशस्‍वी जायसवाल को रखिए याद, 10 साल पुराना तोड़ डाला रिकॉर्ड

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 05:28 PM (IST)

    भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में दो सिक्स लगाकर ब्रेंडन मैकुलम को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टेस्ट सिक्स लगाने के मामले में जायसवाल ने ब्रेंडन मैकुलम को पीछे छोड़ दिया है। जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में साल 2024 में अब तक 34 सिक्स लगा चुके हैं।

    Hero Image
    यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा ब्रेंडन मैकुलम का रिकॉर्ड। फोटो- BCCI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। यशस्वी जायसवाल ने ब्रेंडन मैकुलम के 10 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में दो सिक्स लगाकर जायसवाल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। जायसवाल टेस्ट क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौटने वाले यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में दमदार वापसी की। बिना किसी हड़बड़ी के खेलते हुए जायसवाल ने दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 90 रन बना लिए हैं। 193 गेंद का सामना करते हुए जायसवाल ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। इन दो सिक्स की मदद से जायसवाल ने न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

    साल 2014 में मैकुलम ने बनाया था रिकॉर्ड

    दरअसल, साल 2014 में ब्रेंडन मैकुलम ने एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 33 सिक्स लगाने का कारनामा किया था। यह रिकॉर्ड 10 सालों तक बरकरार रहा। अब इस रिकॉर्ड को भारत के युवा बल्लेबाज ने तोड़ दिया है। जायसवाल इंग्लैंड के टेस्ट टीम के हेड कोच से आगे निकल गए हैं। जायसवाल 2024 में टेस्ट क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में अभी तक 34 सिक्स लगा चुके हैं।

    एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टेस्ट सिक्स

    • 34* - यशस्वी जयसवाल 2024 में
    • 33 - ब्रेंडन मैकुलम 2014 में
    • 26 - बेन स्टोक्स 2022 में
    • 22 - एडम गिलक्रिस्ट 2005 में
    • 22 - वीरेंद्र सहवाग 2008 में

    पर्थ टेस्ट में भारत हावी

    पर्थ में आयोजित पहले टेस्ट मैच की बात करें तो पहले दिन जहां तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। वहीं, दूसरे दिन पिच का मिजाज पूरी तरह से बदल गया। शुरू के एक घंटे के बाद पिच बल्लेबाजी के अनुकूल हो गई। भारत के दोनों ओपनर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने संभाल कर खेलते हुए 172 रन की साझेदारी कर डाली। इसकी मदद से भारत ने 218 रन की कुल बढ़त हासिल कर ली है।

    यह भी पढे़ं- बुमराह मैजिक के बाद यशस्‍वी-राहुल ने ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों की निकाली हवा, पर्थ में झंडे गाड़ने की ओर टीम इंडिया

    यह भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पिलाया पानी, केएल राहुल के साथ मिलकर 20 साल बाद किया अनोखा काम