Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Quinton De Kock Hundred: डि कॉक ने अपने 150वें ODI मैच में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, इस मामले में ‘मिस्टर 360 डिग्री’ को भी पछाड़ा

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Tue, 24 Oct 2023 05:02 PM (IST)

    Quinton De Kock Hundred SA vs BAN दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने बांग्लादेश की टीम के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ दिया है। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 23वें मैच में बांग्लादेश का सामना साउथ अफ्रीका से हो रहा है। इस मैच में सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने 101 गेंदों का सामना करते हुए शतक ठोका।

    Hero Image
    Quinton De Kock ने जड़ा World Cup 2023 का तीसरा शतक

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Quinton De Kock Hundred SA vs BAN: दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ दिया है। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 23वें मैच में बांग्लादेश का सामना साउथ अफ्रीका से हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने 101 गेंदों का सामना करते हुए शतक ठोका। इस दौरान उन्होंने एक मामले में पूर्व दक्षिण अफ्रीका कप्तान एबी डिविलियर्स को पछाड़ दिया है। साथ ही डिकॉक ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के खास क्लब में एंट्री मार ली है। आइए जानते हैं इस बारे में।

    Quinton De Kock ने जड़ा World Cup 2023 का तीसरा शतक

    दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ा था। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ डिकॉक अपना 150वां वनडे मैच खेल रहे है। इस मैच में उन्होंने शतक जड़ा। यह वनडे विश्व कप 2023 में उनका तीसरा शतक रहा। क्विंटन इस विश्व कप में 3 शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

    बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के लिए डिकॉक ने 320 पारियों में 12,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स के क्लब में एंट्री मार ली।

    सबसे कम पारियों में 12000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज

    264 पारी- हाशिम अमला

    285 पारी - ग्रीम स्मिथ

    300 पारी - जैक्स कैलिस

    305 पारी - एबी डिविलियर्स

    317 पारी - गैरी कर्स्टन

    320 पारी - क्विंटन डि कॉक*

    एक विश्व कप में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

    रोहित शर्मा (2019)- 5 बार

    कुमार संगकारा (2015)- 4 बार

    क्विंटन डि कॉक (2023)* 3 बार

    डेविड वार्नर (2019)- 3 बार

    मैथ्यू हेडन (2007) 3 बार

    सौरव गांगुली (2003) 3 बार

    मार्क वॉ (1996)- 3 बार

    बता दें कि एक विश्व कप के सीजन में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम शामिल है, जिन्होंने 2019 विश्व कप में कुल 5 शतक जड़े थे। इस मामले में अब क्विंटन डि कॉक ने भी क्लब में एंट्री कर ली। उन्होंने 2023 के वनडे विश्व कप में अब तक 3 शतक ठोक लिए हैं।

    क्विंटन डि कॉक की शानदार वापसी

    2015 विश्व कप- डि कॉक- 0 शतक

    2019 विश्व कप - 0 शतक

    2023 विश्व कर- 1 शतक