Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SL: बूम-बूम Bumrah ने पहली बॉल पर रचा इतिहास, ODI World Cup में यह कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 08:44 PM (IST)

    श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मैच में जसप्रीत बुमराह ने बड़ा कारनामा कर डाला है। बुमराह ने मैच की पहली ही गेंद पर श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज पाथुम निशंका को पवेलियन की राह दिखाई। बूम-बूम बुमराह ने निशंका को आउट करने के साथ ही खास मुकाम भी हासिल कर लिया है।

    Hero Image
    IND vs SL: जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मैच में जसप्रीत बुमराह ने बड़ा कारनामा कर डाला है। बुमराह ने मैच की पहली ही गेंद पर श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज पाथुम निशंका को पवेलियन की राह दिखाई। बूम-बूम बुमराह ने निशंका को आउट करने के साथ ही खास मुकाम भी हासिल कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुमराह के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि

    जसप्रीत बुमराह 50 ओवर के विश्व कप पारी की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह से पहले आजतक कोई भी इंडियन बॉलर ऐसा नहीं कर सका है। बुमराह ने निशंका को पवेलियन भेजने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल की। बुमराह का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में बेहद शानदार रहा है और टूर्नामेंट में अब तक 15 विकेट चटका चुके हैं।

    मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास

    जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ उनके जोड़ीदार मोहम्मद शमी ने भी वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है। शमी 50 ओवर के विश्व कप में भारत की ओर से अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट झटकते हुए जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है। शमी के नाम अब वर्ल्ड कप में 45 विकेट हो गए हैं, जबकि जहीर ने कुल 44 विकेट चटकाए हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs SL: महज चार रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए Rohit Sharma, वाइफ रितिका नहीं कर पाईं यकीन, वायरल हुआ रिएक्शन

    भारत ने रखा है पहाड़ जैसा लक्ष्य

    भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 358 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 88 रन जड़े, तो शुभमन गिल ने 92 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, वानखेड़े में श्रेयस अय्यर का भी बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 82 रन कूटे।