IND vs ENG: बूम-बूम Bumrah ने चकनाचूर किया Anil Kumble का बड़ा रिकॉर्ड, दिग्गजों की लिस्ट में जुड़ा भारतीय गेंदबाज का नाम
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। बुमराह ने आग उगलती गेंदों के आगे इंग्लिश टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। बुमराह ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटके। अपने 6.5 ओवर के स्पेल में बूम-बूम बुमराह ने सिर्फ 32 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए। बुमराह ने कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Jasprit Bumrah IND vs ENG: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। बुमराह ने आग उगलती गेंदों के आगे इंग्लिश टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। बुमराह ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटके। अपने 6.5 ओवर के स्पेल में बूम-बूम बुमराह ने सिर्फ 32 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए। इंग्लैंड के खिलाफ धांसू प्रदर्शन करने के साथ ही बुमराह ने अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है।
कुंबले से आगे निकले बुमराह
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ तीन विकेट लेने के साथ ही जसप्रीत बुमराह वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। बुमराह ने मार्क वुड को क्लीन बोल्ड करने के साथ ही अनिल कुंबले को पछाड़ दिया है। कुंबले के नाम विश्व कप में 31 विकेट दर्ज हैं। बुमराह अब तक एकदिवसीय विश्व कप में 32 विकेट चटका चुके हैं।
भारत की तरफ से 50 ओवर के वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में टॉप पर जहीर खान का नाम है, जिन्होंने कुल 44 विकेट निकाले हैं। वहीं, जवागल श्रीनाथ भी 44 विकेट के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। तीसरे नंबर पर मोहम्मद शमी का नाम है, जो अभी तक 40 विकेट निकाल चुके हैं। शमी के बाद बुमराह इस लिस्ट में मौजूद हैं। बुमराह ने विश्व कप में खेले 15 मैचों में कुल 32 विकेट चटकाए हैं।
शानदार फॉर्म में बुमराह
जसप्रीत बुमराह अपने रफ्तार के दम पर वर्ल्ड कप 2023 में छाए हुए हैं। बुमराह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में इस समय दूसरे नंबर पर काबिज है। बुमराह अब तक खेले 6 मैचों में 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। बुमराह से ऊपर इस लिस्ट में सिर्फ एडम जम्पा हैं, जिन्होंने 16 विकेट निकाले हैं। विकेट निकालने के साथ-साथ बुमराह गेंद से काफी किफायती भी साबित हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह ने सिर्फ 32 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटके थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।