Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: लखनऊ में कप्तान Rohit Sharma ने उड़ाया बल्ले से गर्दा, फिंच-मैकुलम का बड़ा रिकॉर्ड धराशायी; हासिल किया खास मुकाम

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sun, 29 Oct 2023 06:39 PM (IST)

    लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से खूब धमाल मचाया। हिटमैन ने मुश्किल परिस्थिति में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रन की लाजवाब पारी खेली। रोहित ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए। तीन सिक्स जमाने के साथ ही भारतीय कप्तान ने खास मामले में आरोन फिंच और ब्रैंडन मैकुलम को पीछे छोड़ दिया है।

    Hero Image
    Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने खास मामले में आरोन फिंच को पीछे छोड़ दिया है।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्लीRohit Sharma IND vs ENG: लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से खूब धमाल मचाया। हिटमैन ने मुश्किल परिस्थिति में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रन की लाजवाब पारी खेली। रोहित ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए। तीन सिक्स जमाने के साथ ही भारतीय कप्तान ने खास मामले में आरोन फिंच और ब्रैंडन मैकुलम को पीछे छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित ने तोड़ा फिंच-मैकुलम का रिकॉर्ड

    दरअसल, बतौर कप्तान रोहित शर्मा वनडे विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में आरोन फिंच और ब्रैंडन मैकुलम से आगे निकल गए हैं। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन सिक्स जमाने के साथ ही फिंच को पीछे छोड़ दिया है। हिटमैन के नाम अब आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 20 छक्के दर्ज हो गए हैं। वहीं, फिंच ने 2019 में 18 सिक्स लगाए थे। मैकुलम ने साल 2015 में बतौर कप्तान 17 छक्के जमाए थे। रोहित ने फिंच और मैकुलम दोनों को पछाड़ दिया है।

    मोर्गन के रिकॉर्ड पर रोहित की नजर

    बतौर कप्तान एकदिवसीय वर्ल्ड कप के एक सीजन में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड इयोन मोर्गन के नाम है, जिन्होंने साल 2019 में 22 सिक्स लगाए थे। यानी अगर रोहित आने वाले तीन मैचों में तीन सिक्स लगाने में सफल रहते हैं, तो विश्व कप के एक सीजन में वह सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले कप्तान बन जाएंगे। यह काम रोहित के लिए मुश्किल भी नजर नहीं आता है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: फिर उजागर हुई भारत के स्टार बैटर की बड़ी कमजोरी, सस्ते में लौटा पवेलियन, सोशल मीडिया पर उठी टीम से बाहर करने की मांग

    फ्लॉप रहा भारत का बैटिंग ऑर्डर

    रोहित शर्मा को छोड़कर भारतीय टीम के बाकी बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। शुभमन गिल महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे, तो विराट कोहली वर्ल्ड कप में पहली बार जीरो पर चलते बने। केएल राहुल ने 39 रन का योगदान दिया, पर वह अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके। श्रेयस अय्यर सिर्फ 4 रन बनाकर वोक्स की गेंद को पुल करने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। रविंद्र जडेजा भी सस्ते में आउट हुए।