Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ind vs Ban Rohit Sharma: पुणे में 'हिटमैन' ने तोड़ डाला धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, WC में हासिल किया यह खास मुकाम

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Thu, 19 Oct 2023 07:27 PM (IST)

    आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मैच में बांग्लादेश और भारत का आमना-सामना हो रहा है। इस मैच में बांग्लादेश टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 256 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 257 रन का लक्ष्य दिया। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 25 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल किया।

    Hero Image
    Rohit Sharma ने इस मामले में MS Dhoni को छोड़ा पीछे

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rohit Sharma Breaks MS Dhoni Record Ind vs Ban: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मैच में बांग्लादेश और भारत का आमना-सामना हो रहा है। इस मैच में बांग्लादेश टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 256 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 257 रन का लक्ष्य दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 25 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल किया। रोहित ने धोनी को एक मामले में पछाड़ दिया है। आइए जानते हैं हिटमैन के इस रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से।

    Rohit Sharma ने इस मामले में MS Dhoni को छोड़ा पीछे

    दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने बतौर कप्तान 2011 में वर्ल्ड कप में 241 तो 2015 में 237 रन बनाए थे, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश के खिलाफ 25 रन बनाते ही वर्ल्ड कप में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में धोनी को पछाड़ दिया है।

    कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला पुणे के MCA स्टेडियम में भी जमकर गरजा। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 40 गेंदों का सामना करते हुए 48 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इसके साथ ही रोहित ने एशिया में वनडे क्रिकेट में 6000 रन पूरे कर लिए हैं।

    साथ हा रोहित शर्मा एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले कप्तानों की लिस्ट में शीर्ष पर पहुंच गए। रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला छक्का जड़कर इयोन मोर्गन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया।

    मोर्गन ने बतौर कप्तान 2019 में 60 छक्के लगाए थे, लेकिन रोहित ने 62 छक्के लगाकर उन्हें पछाड़ दिया। इस मामले में एबी डिविलियर्स का नाम तीसरे नंबर पर मौजूद हैं, जिन्होंने 59 छक्के लगाए थे।

    Rohit Sharma World Cup 2023 में इस मामले मेंं बने पहले बल्लेबाज 

    बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले बैटर बन गए हैं। उन्होंने भारत की तरफ से खेलते हुए 253 रन बना लिए हैं। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे का नाम है, जिन्होंने 249 रन बनाए हैं।

    World Cup 2023 के 17वें मैच में पहले बैटिंग करते हुए इस मैच में बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए, जिसमें तानजिद हसन ने 51 रन और लिटन दास ने 66 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली।