Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs NED: Steve Smith का जमकर गरजा बल्ला, जड़ा ODI World Cup 2023 का पहला अर्धशतक, कोहली-बाबर के क्लब में मारी एंट्री

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 04:37 PM (IST)

    आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 24वें मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना नीदरलैंड्स से हो रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कमाल की रही। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में कंगारू टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का बल्ला जमकर गरजा।

    Hero Image
    Steve Smith ने जड़ा ODI World Cup 2023 का पहला अर्धशतक

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Steve Smith Fifty ODI World Cup 2023: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 24वें मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना नीदरलैंड्स से हो रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कमाल की रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में कंगारू टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने इस मैच में अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए वनडे विश्व कप 2023 का पहला अर्धशतक जमाया।

    स्टीव स्मिथ ने 68 गेंदों का सामना करते हुए 71 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने कुल 9 चौके और 1 छक्का लगाया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 104 का रहा। बता दें कि स्टीव स्मिथ ने नीदरलैंड्स के खिलाफ फिफ्टी जड़ते ही कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।

    उन्होंने एक मामले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और बाबर आजम के खास क्लब में एंट्री मारी। आइए एक नजर डालते है स्टीव स्मिथ के सभी रिकॉर्ड्स के बारे में विस्तार से।

    Steve Smith ने जड़ा ODI World Cup 2023 का पहला अर्धशतक

    दरअसल, नीदरलैंड्स (AUS vs NED) के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से पहले विकेट के बाद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई। मैच में स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की और कुल 71 रन बनाए।

    उन्हें आर्यन दत्त ने रूलोफ वान डर मेर्व के हाथों कैच कराया। इस दौरान स्टीव स्मिथ ने वनडे करियर का अपना 31वां और वनडे विश्व कप 2023 का पहला अर्धशतक जड़ा। इसके साथ ही दूसरे विकेट के लिए उन्होंने डेविड वॉर्नर के साथ 132 रन की पार्टनरशिप भी की।

    Steve Smith ने नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए वनडे में पूरे किए 4000 रन

    नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (12662) के नाम हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली (11316), तीसरे नंबर पर कुमार संगकारा (9747) रन के साथ मौजूद है।

    इस लिस्ट में 7वें नंबर पर पाकस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का नाम शामिल हैं, जिन्होंने कुल 5025 रन बनाए हैं। वहीं, वनडे में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ ने 4000 रन पूरे किए। यह उपलब्धि उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में हासिल की। स्टीव वनडे में इस नंबर पर बैटिंग करने वाले 12वें बल्लेबाज बन गए हैं।

    बता दें कि वनडे विश्व कप इतिहास (ODI World Cup) में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में रिकी पोटिंग का नाम टॉप पर हैं, जिन्होंने कुल 11 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया। डेविड वॉर्नर ने इस खास क्लब में एंट्री कर ली है, जिन्होंने वनडे विश्व कप में कुल 8 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाया।

    हालांकि, स्टीव स्मिथ ने विश्व कप में 25 पारियों में ही 10 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाया। इस मामले में उन्होंने रिकी पोंटिंग को पछाड़ा है, जिन्होंने 42 पारियों में ये कारनामा किया था।