Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs NED: Mitchell Starc ने की Lasith Malinga के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, Wasim Akram को छोड़ा पीछे

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 05:00 AM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार की शाम नीदरलैंड्स को 309 रन से हराते हुए इतिहास रचा। कंगारू टीम के गेंदबाजों ने दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में अपनी घातक गेंदबाजी से महफिल लूटी। एडम जम्पा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। मिचेल स्टार्क के खाते में भी एक विकेट आया। स्टार्क ने इस विकेट के साथ ही लसिथ मलिंगा के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

    Hero Image
    AUS vs NED: मिचेल स्टार्क ने लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली Mitchell Starc Most World Cup Wickets: ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार की शाम नीदरलैंड्स को 309 रन से हराते हुए इतिहास रचा। कंगारू टीम के गेंदबाजों ने दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में अपनी घातक गेंदबाजी से महफिल लूटी। एडम जम्पा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। मिचेल स्टार्क के खाते में भी एक विकेट आया। स्टार्क ने इस विकेट के साथ ही लसिथ मलिंगा के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया फास्ट बॉलर ने वसीम अकरम को भी पीछे छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टार्क के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि

    मिचेल स्टार्क ने नीदरलैंड्स की टीम को मैच में पहला झटका दिया। स्टार्क ने मैक ओ डॉक को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। स्टार्क ने इस विकेट के साथ ही 50 ओवर के विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। स्टार्क के नाम अब वर्ल्ड कप में 56 विकेट दर्ज हो गए हैं। हालांकि, मलिंगा ने यह कारनामा 29 मैचों में करके दिखाया था, तो स्टार्क ने यह उपलब्धि सिर्फ 23वें मैच में हासिल की है।

    वसीम अकरम छूटे पीछे

    मिचेल स्टार्क ने 56वें विकेट लेने के साथ ही वसीम अकरम को भी पीछे छोड़ दिया है। वसीम ने वर्ल्ड कप में 38 मैचों में 55 विकेट चटकाए थे। स्टार्क अब वसीम अकरम से आगे निकल गए हैं। विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा लेने के मामले में टॉप पर ग्लेन मैक्ग्रा का नाम दर्ज है, जिन्होंने इस मेगा इवेंट में 71 विकेट निकाले हैं। मुथैया मुरलीधरन 68 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं।

    यह भी पढ़ेंWorld Cup 2023 Points Table: ऐतिहासिक जीत से Australia की हुई बल्ले-बल्ले, इंग्लैंड-बांग्लादेश को भी पहुंचा फायदा

    ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत

    टॉस जीतने के बाद बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 399 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। टीम की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जमाते हुए 44 गेंदों पर 106 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, डेविड वॉर्नर ने 104 रन कूटे, तो स्टीव स्मिथ ने भी अर्धशतक जमाया। 400 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की पूरी टीम महज 90 रन पर ऑलआउट हो गई। एडम जम्पा ने कहर बरपाते हुए चार विकेट झटके।

    comedy show banner
    comedy show banner