Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2019: केएल राहुल ने सुलझाई टीम इंडिया की सबसे बड़ी गुत्थी, कर दिया कमाल

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Wed, 29 May 2019 08:41 AM (IST)

    World Cup 2019 केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की सबसे बड़ी गुत्थी यानी नंबर चार के स्थान को भरने का प्रयास किया है।

    World Cup 2019: केएल राहुल ने सुलझाई टीम इंडिया की सबसे बड़ी गुत्थी, कर दिया कमाल

    नई दिल्ली, जेएनएन। ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप के लिए लगभग दो साल से चल रही टीम इंडिया की एक सबसे बड़ी माथापच्ची मंगलवार को लगभग खत्म हो गई। कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री टीम इंडिया में नंबर चार को लेकर परेशान थे। बीते दो साल में इस नंबर पर कई खिलाड़ियों को आजमाया गया लेकिन कोई भी अपनी जगह पक्की नहीं कर सका। ऐसे में वर्ल्ड कप 2019 बतौर तीसरे ओपनर इंग्लैंड गए केएल राहुल ने इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केएल राहुल वर्ल्ड कप से पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ तो जल्दी आउट हो गए। लेकिन, बांग्लादेश के खिलाफ फिर से नंबर चार पर आए लोकेश राहुल ने शतक ठोक नंबर चार की अपनी दावेदारी को मजबूत किया। वहीं, चोट के बाद मैदान पर उतरे विजय शंकर फेल साबित हुए। केएल राहुल ने धौनी के साथ मिलकर ना सिर्फ साझेदारी बल्कि 4 विकेट गिरने के बाद पारी को संभाला और रन गति को भी बरकरार रखने में अहम भूमिका निभाई। बाद में धौनी शतक पूरा किया और स्कोर को 350 के पार ले गए।

    बांग्लादेश के खिलाफ लोकेश राहुल ने इस मुकाबले में 99 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 108 रन बनाए। इसी के साथ लोकेश राहुल ने शतक ज़़डकर चौथे स्थान पर अपनी जगह पक्की कर ली। महेंद्र सिंह धौनी (113 रन, 78 गेंद, 8 चौके, 7 छक्के) ने भी शतक जमाया। भारत ने सात विकेट पर 359 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम तीन गेंद शेष रहते 264 रनों पर आउट होकर मैच 95 रन से हार गई।

    लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के लिए लिटन दास (73) और सौम्या सरकार (25) ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद पारी बिखर गई। मध्यक्रम में मुश्फिकुर रहीम (90) ने लड़ाई लड़ी, लेकिन नाकाम रहे। इस जीत से भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ा होगा क्योंकि टीम अपन पहला अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के हाथों छह विकेट से हार गई थी। अब भारतीय टीम अपने अभियान की शुरआत पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप