Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WI vs PAK: पाकिस्तान को धुआं-धुआं कर Jayden Seales ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 12 साल पुराना कीर्तिमान हुआ ध्वस्त

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 09:50 AM (IST)

    Jayden Seales वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने तीसरे वनडे में 18 रन देकर 6 विकेट लिए और वेस्टइंडीज की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जेडन सील्स ने इस दौरान साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन का 12 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा और वेस्टइंडीज की 202 रन की विशाल जीत में अहम योगदान दिया।

    Hero Image
    WI vs PAK: Jayden Seales ने 6 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Jayden Seales: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के युवा पेसर जेडन सील्स ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 18 रन देकर 6 विकेट लिए और वेस्टइंडीज की जीत में अहम योगदान दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 202 रन के बड़े अंतर से मात दी और तीन मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम किया।

    इस मैच के रियल हीरो कप्तान शाई होप और जेडन सील्स रहे। जेडन ने सिर्फ पाकिस्तान के बैटिंग लाइन-अप को तोड़ने का ही काम नहीं किया, बल्कि इस दौरान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

    WI vs PAK: Jayden Seales ने 6 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

    दरअसल, वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स (Jayden Seales) ने 6 विकेट लिए, जो किसी भी गेंदबाज का वनडे इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इस पेसर ने पाकिस्तान की टीम को तीसरे वनडे में शुरुआत से ही झटके दिए।

    पावरप्ले में ही उन्होंने पाकिस्तान के 4 बैटर्स को पवेलियन की राह दिखाई। इस दौरान 6 विकेट के साथ ही उन्होंने साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन का 12 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।

    डेल ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2013 में किया था, जब 9 ओवर में 39 रन देकर उन्होंने 6 विकेट लिए थे। वहीं, थिसारा परेरा ने भी 6 विकेट लिए थे, लेकिन उन्होंने 44 रन लुटाए थे। बता दें कि जेडन ने तीसरे वनडे मैच में सैम अयूब, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, बाबर आजम और नसीम शाह को अपना शिकार बनाया।

    यह भी पढ़ें: WI vs PAK 3rd ODI: वेस्टइंडीज ने खत्म किया 34 साल का सूखा, पाकिस्तान को अपने घर में धोकर रच डाला इतिहास

    जेडन सील्स इस तरह वनडे इतिहास के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट हॉल लिया। साथ ही वह ऐसे पहले गेंदबाज बन गए, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 6 वनडे विकेट 30 रन से कम रन लुटाते हुए झटके।

    यह भी पढ़ें: 'हमें ये करने की जरूरत थी', पाकिस्‍तान की शर्मनाक हार पर कप्‍तान Mohammad Rizwan ने निकाली भड़ास; बताया कौन है मुजरिम

    अगर बात करें वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान के तीसरे वनडे मैच की तो मैच में पहले बैटिंग करते हुए विंडीज टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए। कप्तान शाई होप 94 गेंदों पर 120 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा जस्टिन ग्रीव्स ने नाबाद 43 रन की पारी खेली। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 29.2 ओवर में 92 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन (33) सलमान अगा ने बनाए। इस तरह विंडीज टीम ने पाकिस्तान पर 202 रन से जीत दर्ज की और तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।