Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WI vs AFG: Nicholas Pooran और वेस्टइंडीज ने रिकॉर्ड बुक को किया तितर-बितर, अफगानिस्तान का निकला दम

    वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट स्थित डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 16.2 ओवर में 114 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह विंडीज टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 18 Jun 2024 10:32 AM (IST)
    Hero Image
    WI vs AFG: वेस्टइंडीज-अफगानिस्तान के मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) ने टी20 विश्व कप 2024 के 40वें मैच में अफगानिस्तान को 104 रन से हरा दिया। इस मैच में विंडीज टीम के बैटर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने बल्ले से खूब धूम-धड़ाका किया। वेस्टइंडीज टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड 218 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था ,जो कि इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा टोटल रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके जवाब में अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) की टीम 114 रन पर ढेर हो गई और वेस्टइंडीज ने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में भी जीत हासिल की। ये टी20 विश्व कप 2024 में वेस्टइंडीज की लगातार चौथी जीत रही। इस मैच में जमकर रनों की बरसात के साथ इस मैच में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स टूटे। आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स पर एक नजर।

    WI vs AFG: वेस्टइंडीज-अफगानिस्तान के मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

    1. T20I में वेस्टइंडीज की बड़े अंतर से जीत

    वेस्टइंडीज की टी20 इंटरनेशनल में ये दूसरी सबसे बड़े अंतर से जीत रही। अफगानिस्तान को वेस्टइंडीज ने 104 रन से हराया। इससे पहले 2024 में ही युगांडा के खिलाफ खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के मैच में वेस्टइंडीज ने 134 रन से जीत दर्ज की थी।

    2. वेस्टइंडीज की टी20 इंटरनेशनल में बड़े अंतर से जीत की लिस्ट

    134 रन, वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना, 2024

    104 रन, वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, ग्रोस आइलेट, 2024

    84 रन, वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, मीरपुर, 2014

    74 रन, वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलंबो आरपीएस, 2012

    73 रन, वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2014

    3. T20I में अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ी हार का अंतर

    116 रन,अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, कोलंबो आरपीएस, 2012

    104 रन, अफगानिस्तानबनाम वेस्टइंडीज, ग्रोस आइलेट, 2024

    101 रन, अफगानिस्तान बनाम भारत, दुबई, 2021

    72 रन, अफगानिस्तानबनाम श्रीलंका, दांबुला, 2024

    68 रन, अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, अबू धाबी, 2013

    4. T20 World Cup में WI की लंबी जीत का सिलसिला

    4 बार*- 2024 टी20 विश्व कप में

    7 बार- टी20 विश्व कप 2012( चैंपियन)

    3 बार- टी20 विश्व कप 2014 (सेमीफाइनलिस्ट)

    3 बार- टी20 विश्व कप 2016( चैंपियंस)

    वेस्टइंडीज की टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में लगातार चार मैचों में जीत दर्ज की है। इससे पहले टी20 विश्व कप 2012 में विंडीज टीम ने लगातार 7 जीत हासिल की थी और खिताब अपने नाम किया था। वहीं, साल 2014 में तीन लगातार जीत हासिल कर विंडीज टीम ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया था। 3 बार टी20 विश्व कप 2016 में विंडीज की टीम ने जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया। ऐसे में इस बार 4 लगातार जीत हासिल करने के बाद ये कयास लगाया जा रहा है कि वेस्टइंडीज की टीम इस बार भी कुछ चमत्कार करती हुई नजर आ सकती है।

    यह भी पढ़ें: WI vs AFG: Nicholas Pooran का बल्ले से धमाका, 6 गेंदों में कूट डाले 36 रन; 17 साल बाद दोहराया युवी वाला कारनामा

    5. वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक टी20 मैच जीतने वाले कप्तान

    28 - डैरेन सैमी

    14 - रोवमैन पॉवेल

    13 - कीरोन पोलार्ड

    11 - कार्लोस ब्रैथवेट

    8 - निकोलस पूरन

    6. मेंस टी20 विश्व कप में टीम का सर्वोच्च स्कोर

    260/6 - श्रींलका बनाम केन्या, जोहान्सबर्ग, 2007

    230/8 - इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका , मुंबई डब्ल्यूएस, 2016

    229/4 - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, मुंबई पश्चिम बंगाल, 2016

    218/4 - भारत बनाम इंग्लैंड, डरबन, 2007

    218/5 - वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, ग्रोस आइलेट, 2024

    7. T20I में वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक छक्के

    128 - निकोलस पूरन

    124 - क्रिस गेल

    111 - एविन लुईस

    99 - कीरोन पोलार्ड

    90 - रोवमैन पॉवेल

    यह भी पढ़ें: WI vs AFG: निकोलस पूरन रहे असली हीरो, वेस्टइंडीज ने T20 WC 2024 का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर अफगानिस्तान को रौंदा

    8. मेंस टी20 क्रिकेट में 500 से अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

    1056 - क्रिस गेल

    860 - कीरोन पोलार्ड

    686 - आंद्रे रसेल

    548 - कॉलिन मुनरो

    514 - रोहित शर्मा

    502 - निकोलस पूरन

    9.पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर

    वेस्टइंडीज की टीम ने टी20 विश्व कप में पावरप्ले का सबसे बड़ा टोटल बनाया। अफगानिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 6 ओवर में 92/1 रन बोर्ड पर लगाए थे। इससे पहले टी20 विश्व कप के मुकाबले में नीदरलैंड्स के नाम टी20 विश्व कप में पावरप्ले में सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था। 2014 में आयरलैंड के खिलाफ नीदरलैंड्स की टीम ने पावर प्ले में 91 रन बनाए थे।