Asia Cup में 9 साल बाद लौट रहे हैं Virat Kohli, बल्ले से खूब मचेगी तबाही, दांव पर होगा यह बड़ा रिकॉर्ड
एशिया कप 2023 में विराट कोहली के प्रदर्शन पर हर किसी की निगाहें रहने वाली हैं। कोहली 9 साल बाद वनडे फॉर्मेट के एशिया कप में वापसी करने जा रहे हैं। किंग कोहली के पास एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 13 हजार रन पूरे करने का भी सुनहरा मौका होगा। कोहली को यह मुकाम हासिल करने के लिए सिर्फ 102 रन की दरकार है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 का बिगुल बज चुका है। हर किसी को अब बेसब्री से इंतजार सिर्फ 2 सितंबर की तारीख का है। इसी तारीख को टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करेगी और रोहित की पलटन के सामने होगा पाकिस्तान। इस महामुकाबले या फिर यूं कहें कि पूरे टूर्नामेंट में सभी की निगाहें एक खिलाड़ी पर रहेंगी और उस प्लेयर का नाम है विराट कोहली। कोहली वनडे फॉर्मेट के एशिया कप में 9 साल बाद अपना दमखम दिखाने मैदान पर उतरेंगे।
विराट कोहली की 9 साल बाद वापसी
विराट कोहली 50 ओवर के एशिया कप में आखिर बार साल 2014 में खेले थे। विराट ने उस साल बल्ले से जमकर गदर मचाया था और शिखर धवन के बाद टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन ठोकने वाले बल्लेबाज रहे थे। कोहली के बल्ले से 4 मैचों में 63 की औसत और 102 के स्ट्राइक रेट से 189 रन निकले थे। साल 2018 में कोहली वर्कलोड के चलते एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे थे और उनकी जगह पर कप्तानी रोहित शर्मा ने की थी।
साल 2016 और 2022 में विराट कोहली एशिया कप में खेले थे, लेकिन तब टूर्नामेंट का फॉर्मेट 20 ओवर का था। यानी विराट कोहली वनडे फॉर्मेट के एशिया कप में विराट 9 साल बाद मैदान पर उतरेंगे। ऐसे में किंग कोहली एकबार फिर अपने बल्ले की चमक जरूर बिखेरना चाहेंगे।
102 रन बनाते हैं हासिल करेंगे खास मुकाम
विराट कोहली को वनडे क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे करने के लिए महज 102 रन की दरकार है। कोहली की हालिया फॉर्म और टूर्नामेंट में उनके रिकॉर्ड को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि विराट इस रिकॉर्ड को बेहद आसानी से हासिल कर लेंगे। विराट ने अब तक खेले 275 वनडे मैचों की 265 पारियों में 57 की औसत से 12,898 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 46 शतक और 65 अर्धशतक निकले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।