Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20WC 2014 में विराट कोहली ने बनाए थे सबसे ज्यादा रन, लेकिन श्रीलंका ने तोड़ा था भारत का सपना

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 07:20 AM (IST)

    T20 World Cup 2022 टी20 वर्ल्ड कप 2014 में टीम इंडिया दूसरी बार खिताब जीतने के बेहद करीब आ गई थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। विराट कोहली ने इस सीजन में बेहद दमदार बल्लेबाजी की थी और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

    Hero Image
    टीम इंडिय के बल्लेबाज विराट कोहली (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम साल 2007 के बाद दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीत  पाई है। इस वर्ष रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि वो 2007 जैसी सफलता फिर से दोहराए। वैसे भारत का दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना साल 2014 में ही पूरा हो जाता, लेकिन श्रीलंका की टीम ने भारत के सपने को फाइनल में चकनाचूर कर दिया था। भारत खिताब जीतने के करीब पहुंच गई थी, लेकिन उसे उप-विजेता बनकर संतोष करना पड़ा था। हालांकि इस सीजन में विराट कोहली ने गजब की बल्लेबाजी की थी और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2014 का वो फाइनल मुकाबला

    टी20 वर्ल्ड कप 2014 का आयोजन बांग्लादेश में किया गया था और फाइनल मैच में श्रीलंका और भारत की टीम पहुंची थी। फाइनल मैच में श्रीलंका ने भारत को हराकर पहली बार टी20 चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था जबकि भारत उप-विजेता रहा था। इस सीजन में कुल 16 देशों ने हिस्सा लिया था और 35 मुकाबले खेले गए थे। फाइनल मैच में भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 130 रन बनाए थे जबकि श्रीलंका ने 17.5 ओवर में 4 विकेट पर 134 रन बनाकर मैच जीता था। 

    विराट कोहली ने बनाए थे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन

    साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और उन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों में 106.33 की औसत से 319 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए थे जबकि बेस्ट स्कोर 77 रन रहा था। वहीं 24 चौके और 10 छक्के उनके बल्ले से निकले थे। इन रन के साथ विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे और उनका ये रिकार्ड अब तक कायम है। कोहली ने साल 2009 में बनाए तिलकरत्ने दिलशान के रिकार्ड को तोड़ा था और पहले नंबर पर आ गए थे। 

    T20WC टूर्नामेंट के एक सीजन में सबसे ज्यादा बनाने वाले टाप 3 बल्लेबाज-

    319 रन - विराट कोहली (2014)

    317 रन - तिलकरत्ने दिलशान (2009)

    303 रन - बाबर आजम (2021)