Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    विराट कोहली ने 2016 में हर फॉर्मेट में बनाए थे 600 से ज्यादा रन, आज तक है विश्व रिकॉर्ड

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Sun, 12 Apr 2020 03:30 PM (IST)

    दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली एक साल में हर फॉर्मेट में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं।

    विराट कोहली ने 2016 में हर फॉर्मेट में बनाए थे 600 से ज्यादा रन, आज तक है विश्व रिकॉर्ड

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2016 किसी गोल्डन ईयर की तरह था। विराट कोहली के बल्ले से उस साल इतने रन निकले थे कि एक विश्व रिकॉर्ड बन गया था। विराट कोहली एक साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में ही नहीं, बल्कि एक लीग में भी 600 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बने थे जो आज तक एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। हालांकि, इन दिनों क्रिकेट बंद है। ऐसे में उनके रिकॉर्ड के बारे में आपको बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2016 में विराट कोहली ने जिस चीज को छूआ वो सोना बन गई। उसी साल उन्होंने एमएस धौनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला था और अपनी कप्तानी में आइपीएल का फाइनल भी खेला था, लेकिन वे एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाए थे। हालांकि, इसी साल उन्होंने वनडे, टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 600-600 से ज्यादा रन बनाए थे, जो कि न तो इससे पहले कभी बने थे और न ही चार साल के बाद इस रिकॉर्ड को कोई तोड़ पाया था।

    ऐसा है कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड

    दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के अलावा दुनिया की सबसे महंगी टी20 लीग आइपीएल में भी 600 से ज्यादा रन बनाए थे। 600 से ज्यादा रन आइपीएल में कई बार बन चुके हैं, लेकिन उस साल उन्होंने 973 रन बनाए थे, जो कि किसी भी टी20 लीग में एक बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इसी साल उन्होंने एक नहीं, बल्कि 4-4 शतक टी20 लीग में ठोके थे।

    विराट कोहली ने साल 2016 में 10 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले थे, जिनमें 92.37 की औसत से 3 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 739 रन बनाए थे। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में 18 मैचों में 4 शतक और 2 अर्धशतकों के दम पर उन्होंने 1215 रन टीम के लिए बनाए थे, जबकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली ने 13 मैचों में 7 अर्धशतकों की बदौलत पूरे साल में 641 रन बनाए थे। इस तरह ये एक विश्व रिकॉर्ड था जो कोई भी बल्लेबाज नहीं बना पाया है।