Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है विराट कोहली के नाम, लगाए थे चार शतक

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Thu, 08 Apr 2021 09:10 PM (IST)

    IPL 2021 आइपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के नाम पर है और उन्होंने ये कमाल साल 2016 में किया था तो वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर डेविड वार्नर हैं।

    Hero Image
    आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, जेएनएन। विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। विराट कितने सफल हैं इसकी गवाही आइपीएल के उनके आंकड़े देते हैं। वो इस लीग में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और एक सीजन में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम पर है। विराट कोहली ने एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल साल 2016 में किया था। इस सीजन में उन्होंने चार शतक भी लगाए थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2016 में विराट कोहली का कमाल

    2016 में आइपीएल में विराट कोहली का बल्ला इतना जबरदस्त तरीके से चला कि, हर कोई हैरान रह गया। इस सीजन में विराट ने 16 मैचों में 152.03 की स्ट्राइक रेट व 81.08 की औसत से कुल 973 रन बनाए थे। इस सीजन में उन्होंने 4 शतकीय पारी भी खेली थी। आइपीएल के किसी एक सीजन में इससे ज्यादा रन विराट से पहले और उनके बाद अब तक किसी अन्य बल्लेबाज ने नहीं बनाए। विराट कोहली ने इस लीग में अब तक सबसे ज्यादा 5878 रन बनाए हैं। वहीं इनके नाम पर इस लीग में कुल पांच शतक भी दर्ज हैं। विराट कोहली आइपीएल में 6000 रन पूरे करने से भी जरा सा ही पीछे हैं। 

    आइपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर डेविड वार्नर हैं जिन्होंने साल 2016 में ही 848 रन बनाए थे। वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर केन विलियमसन हैं जिन्होंने 2018 सीजन में 735 रन बनाए थे। क्रिस गेल इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं और उन्होंने 2012 में 733 रन बनाए थे तो वहीं चौथे नंबर पर माइकल हसी हैं जिन्होंने 2013 में इतने ही यानी 733 रन बनाए थे। 

    आइपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज- 

    विराट कोहली - 973 रन- 2016

    डेविड वार्नर - 848 रन- 2016

    केन विलियमसन- 735 रन- 2018

    क्रिस गेल - 733 रन- 2012

    माइकल हसी - 733 रन- 2013