Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN 2nd Test: कानपुर में इतिहास रचेंगे विराट कोहली! निशाने पर होंगे 2 बड़े रिकॉर्ड

    Updated: Mon, 23 Sep 2024 08:08 PM (IST)

    IND vs BAN 2nd Test टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली कानपुर के ग्रीनपार्क स्‍टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कई कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। वे 129 रन बनाकर नौ हजार रन बनाने वाले क्रिकेटरों के क्लब में शामिल हो जाएंगे। जबकि एक हजार चौके लगाने से विराट अभी सात कदम दूर हैं।

    Hero Image
    2 रिकॉर्ड पर होगी विराट कोहली की नजर। इमेज- बीसीसीआई

     जागरण संवाददाता, कानपुर : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ग्रीनपार्क में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कई कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। वे 129 रन बनाकर नौ हजार रन बनाने वाले क्रिकेटरों के क्लब में शामिल हो जाएंगे। जबकि, एक हजार चौके लगाने से विराट अभी सात कदम दूर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रीन पार्क में 5 बार खेल चुके विराट

    किंग कोहली इससे पहले ग्रीनपार्क में पांच बार खेल चुके हैं। अभी तक खेले 114 टेस्ट मैचों में विराट 8871 बना चुके हैं। 129 रन बनाते ही वे नौ हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। वे इंग्लैंड के महान क्रिकेटर ग्राहम गूच के 8900 रन से महज 129 रन पीछे चल रहे हैं। इसके अलावा एक हजार बाउंड्री लगाने से मात्र सात कदम दूर हैं, उन्होंने अभी तक 993 चौके वे अपने करियर में लगा चुके हैं।

    चेन्‍नई में फ्लॉप रहे थे विराट कोहली 

    ग्रीनपार्क में होने वाला टेस्ट मैच कई मायनों में रिकार्ड की छड़ी लगाने वाला होगा। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में विराट के फ्लॉप शो के बाद अब दूसरे में उनकी विराट पारी की उम्मीद क्रिकेट प्रेमियों को रहेगी। अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अभी तक नौ हजार रन के क्लब में 17 खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं।

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN: ग्रीन पार्क में बांग्लादेश का डेब्यू रहेगा फीका, टीम इंडिया 2-0 से जीतेगी टेस्ट सीरीज! 41 साल का इतिहास बयां कर रहा है कहानी

    सचिन, राहुल के क्‍लब में एंट्री का मौका

    विराट ग्रीनपार्क में दुनिया के 18वें खिलाड़ी बन सकते हैं। भारत से सचिन, राहुल और सुनील गावस्कर इस क्लब में शामिल हो चुके हैं। वहीं, एक हजार चौके की बात की जाए तो विराट से पहले यह क्लब में सचिन, राहुल, सहवाग और लक्ष्मण यह कारनामा कर चुके हैं।

    ये भी पढ़ें: 'Virat Kohli के गिफ्ट किए बैट से कभी नहीं खेलूंगा...', भारतीय स्टार के बयान से मची खलबली

    comedy show banner
    comedy show banner