Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SL: 'भाग्‍यशाली विराट कोहली', श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़कर तोड़ा महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Tue, 10 Jan 2023 05:02 PM (IST)

    भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में शतक जमाकर इतिहास रच दिया। कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ा जबकि एक रिकॉर्ड की बराबरी की। कोहली को मैच में भाग्‍य का भी सहारा मिला और उन्‍हें दो जीवनदान मिले।

    Hero Image
    विराट कोहली ने अपने करियर का 45वां वनडे शतक जमाया

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में शतक जमाकर इतिहास रच दिया। कोहली ने अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर का 73वां जबकि वनडे करियर का 45वां शतक जमाया। भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान ने 80 गेंदों में 10 चौके और एक छक्‍के की मदद से अपना शतक पूरा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। कोहली अब श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। कोहली का श्रीलंका के खिलाफ यह 9वां शतक है। उन्‍होंने सचिन तेंदुलकर (8 शतक) को पीछे छोड़ा, जिनके नाम पहले यह रिकॉर्ड दर्ज था।

    भारत बनाम श्रीलंका वनडे में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज

    • 48 वनडे में 9 शतक - विराट कोहली
    • 84 वनडे में 8 शतक - सचिन तेंदुलकर
    • 89 वनडे में 7 शतक - सनथ जयसूर्या
    • 37 वनडे में 6 शतक - गौतम गंभीर
    • 46 वनडे में 6 शतक - रोहित शर्मा
    • 76 वनडे में 6 शतक - कुमार संगकारा

    सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी

    इसके अलावा विराट कोहली ने मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। कोहली ने घरेलू जमीन पर अपना 20वां वनडे शतक जमाया। उन्‍होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी की, जिन्‍होंने 164 मैचों में 20 वनडे शतक जमाए थे। विराट कोहली यहां मैचों में मामले में तेंदुलकर से काफी आगे हैं। उन्‍होंने 102वें मैच में अपने 20 वनडे शतक पूरे किए।

    • 164 मैचों में 20 शतक - सचिन तेंदुलकर
    • 102 मैचों में 20 शतक - विराट कोहली*
    • 69 मैचों में 14 शतक - हाशिम अमला
    • 153 मैचों में 13 शतक - रिकी पोंटिंग
    • 110 मैचों में 12 शतक - रॉस टेलर

    दो बार मिला जीवनदान

    विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में भाग्‍य का बखूबी साथ मिला। पूर्व भारतीय कप्‍तान को दो जीवनदान मिले। कोहली जब 52 रन पर खेल रहे थे, तब 37वें ओवर की पहली गेंद पर विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने उनका आसान कैच टपका दिया। इसके बाद 43वें ओवर की आखिरी गेंद पर दसुन शनाका ने मिडविकेट पर कोहली का आसान कैच टपकाया। दोनों ही बार कसुन रजित गेंदबाजी कर रहे थे। कोहली ने इन जीवनदानों का भरपूर फायदा उठाया और शतक जमाकर इतिहास रच दिया।

    बैक टू बैक शतक

    विराट कोहली बेहद शानदार लय में हैं। उनके आंकड़ें इसे बखूबी साबित करते हैं। कोहली ने बांग्‍लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक जमाया था। तब उन्‍होंने 113 रन की पारी खेली थी। इसके बाद कोहली मैदान पर लौटे और श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक जमा दिया।

    यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ आतिशि पारी खेलकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, इस मामले में बने नंबर-1 

    यह भी पढ़ें: 'हवा में उठाया बल्ला, आसमान की ओर देखा', दमदार फिफ्टी जड़ रोहित शर्मा ने ऐसे किया सेलिब्रेट