Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Birthday Virat Kohli: किंग कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद सबसे ज्यादा रन उनके नाम

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sat, 05 Nov 2022 07:01 AM (IST)

    Virat Kohli 34th Birthday विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से दुनिया के किसी भी बल्लेबाज ने उनसे ज्यादा रन नहीं बनाए। यही नहीं उसके बाद से सबसे ज्यादा शतक और दोहरे शतक भी कोहली के नाम पर ही दर्ज है।

    Hero Image
    विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी 24,350 रन हैं (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Virat Kohli 34th Birthday: विराट कोहली आसमान पर चमकता वो सितारा हैं जिसकी चमक से भारतीय क्रिकेट रोशन है। विराट कोहली ने अपने खेल से हमेशा ही विश्व क्रिकेट में भारत की धाक को बरकरार रखा है और ये सिलसिला जारी है। कोहली चाहे कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरे हों या फिर बल्लेबाज के तौर पर उनका मकसद हमेशा ही टीम इंडिया की जीत रही है और ज्यादातर मौकों पर वो इसमें कामयाब रहे हैं। कोहली आज 34 वर्ष के हो और अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने देश के लिए ऐसी कई पारियां खेली हैं जिस पर कोई भी भारतीय गर्व कर सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के रन मशीन हैं विराट कोहली

    विश्व क्रिकेट में कोहली ऐसे ही विराट नहीं हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए जो किया है वो आंकड़े के रूप में सबके सामने हैं और यकीन मानिए ये आंकड़े ये रिकार्ड चीख-चीख कर कहते हैं कि आप सच में भारत के रन मशीन हैं। विराट कोहली ने 14 साल पहले भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 अगस्त 2008 को डेब्यू किया था और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद वर्ल्ड क्रिकेट में कोई ऐसा नहीं हुआ जिसने उनसे ज्यादा रन, शतक, दोहरा शतक, अर्धशतक, बनाए हों या फिर उनसे ज्यादा मैन आफ द मैच व मैन आफ द सीरीज खिताब जीते हैं। 

    विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में  डेब्यू के बाद से-

    सर्वाधिक रन- कोहली (24350)

    सर्वाधिक शतक - कोहली (71)

    सर्वाधिक 50 - कोहली (128)

    सर्वाधिक 200 - कोहली (7)

    उच्चतम औसत - कोहली (53.99)

    सबसे ज्यादा मैच आफ द मैच - कोहली (60)

    सबसे ज्यादा प्लेयर आफ द मैच - कोहली (19)

    विराट कोहली का क्रिकेट करियर

    5 नवंबर 1988 को दिल्ली में पैदा हुए विराट कोहली ने शुरू में ही दिखा दिया था कि उनमें कितनी काबिलियत है और वो बहुत आगे जा सकते हैं। साल 2008 में अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब दिलाया और इसके कुछ दिन बाद ही उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें भारतीय वनडे टीम में एंट्री मिल गई। साल 2008 में उन्होंने भारत के लिए पहला वनडे खेला, लेकिन इसके दो साल के बाद उन्हें टी20 टीम में जगह मिली और उन्होंने पहला मैच 12 जून 2010 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला। 

    टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उन्हें अपने इंटरनेशनल करियर में डेब्यू के तीन साल के बाद यानी 20 जून 2011 को पहला टेस्ट मैच किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने को मिला। इसके बाद से वो क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं। कोहली ने भारत के लिए 102 टेस्ट मैचों में 49.53 की औसत से 27 शतक के साथ 8074 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन है। वहीं 262 वनडे मैचों में उन्होंने 57.68 की औसत से 12,344 रन बनाए हैं और 43 शतक जड़े हैं जबकि बेस्ट स्कोर 183 रन रहा है। कोहली ने भारत के लिए 113 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें 53.13 की औसत से 3932 रन बनाए हैं और एक शतक भी लगाया है जबकि बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रन रहा है।