Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA: टी20 क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने विराट कोहली

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Sun, 02 Oct 2022 10:29 PM (IST)

    IND vs SA भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में अपने टी20 करियर के 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने पार्नेल की गेंद पर छक्का लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।

    Hero Image
    IND vs SA: विराट कोहली, बल्लेबाज टीम इंडिया (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। गुवाहाटी के बारसापारा में खेले गए दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली ने अपने टी20 करियर में 11,000 रन पूरे किए। उन्होंने 17वें ओवर में वेन पार्नेल की गेंद पर छक्का लगाकर इस उपलब्धि को हासिल किया। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने इस मैच में 28 गेंदों पर नाबाद 49 रनों की पारी खेली और भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिनके नाम 10,587 रन जबकि तीसरे नंबर पर शिखर धवन हैं। धवन के नाम 9,235 रन हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिस गेल हैं पहले नंबर पर

    इस सूची में क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं। उनके नाम 463 मैचों में 14,562 रन हैं। दूसरे नंबर पर 11,915 रनों के साथ कीरोन पोलार्ड, तीसरे नंबर पर 11,902 रनों के साथ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक जबकि चौथे नंबर पर विराट कोहली हैं। कोहली के नाम 354 मैचों में 11,030 रन हैं।

    टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन

    क्रिस गेल- 14,562 रन

    कीरोन पोलार्ड- 11,915 रन

    शोएब मलिक-11,902 रन

    विराट कोहली- 11,030 रन 

    मैच की बात करें तो भारत ने साउथ अफ्रीका को 16 रनों से हराकर पहली बार घर में उनके खिलाफ टी20 सीरीज जीत ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 3 विकेट खोकर 237 रन बनाए। भारत की तरफ से 2 अर्धशतकीय पारी खेली गई। सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 61 रन और केएल राहुल ने 57 रन की पारी खेली। इनके अलावा विराट कोहली ने 28 गेंदों पर 49 और कार्तिक ने 7 गेंदों पर 17 रन की विस्फोटक पारी खेली। 

    जीत के लिए 238 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम खराब शुुरुआत के बावजूद भी 221 रन बनाने में कामयाब हुई। मिलर ने 106 रनों की विस्फोटक पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। मिलर के अलावा क्विवंटन डीकॉक ने 48 गेंदों पर 69 रनों की नाबाद पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पाया। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव का वर्ल्ड रिकार्ड, सबसे कम गेंदों पर 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने