Vijay Hazare Trophy 2022: सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने 131 गेंदों पर बनाए 200 रन, 9 छक्के व 20 चौके लगाए
Vijay Hazare Trophy 2022 सौराष्ट्र के बल्लेबाज ने मणिपुर के खिलाफ 200 रन की पारी खेली तो वहीं चेतेश्वर पुजारा ने भी 40 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से तेज 48 रन बनाए। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 4 विकेट पर 397 रन बनाए।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Vijay Hazare Trophy 2022: विजय हजारे ट्राफी 2022 के एलीट ग्रुप ए के राउंड दो के मुकाबले में मणिपुर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन बनाए। सौराष्ट्र को इस स्कोर तक पहुंचाने में ओपनर बल्लेबाज हार्विक देसाई और समर्थ व्यास की शतकीय व दोहरा शतक का योगदान रहा। इन दोनों बल्लेबाजों ने मणिपुर के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और पहले विकेट के लिए ही 280 रन से ज्यादा की साझेदारी अपनी टीम के लिए निभाई।
समर्थ व्यास ने 131 गेंदों पर 200 रन
इस मैच में महाराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए ओपनर बल्लेबाज हार्विक व्यास और समर्थ व्यास के बीच 282 रन की बेहद मजबूत साझेदारी हुई। हार्विक देसाई ने 107 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के व 9 चौकों की मदद से 100 रन बनाए और आउट हो गए। वहीं समर्थ व्यास ने गजब की पारी खेली और दोहरा शतक लगाया। समर्थ ने अपनी पारी के दौरान 9 छक्के व 20 चौके लगाए और 131 गेंदों का सामना किया। समर्थ व्यास ने इस मैच में 134 रन सिर्फ बाउंड्री के जरिए जुटाए और उनका स्ट्राइक रेट इस मैच के दौरान 152.67 का रहा।
इसके अलावा सौराष्ट्र की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने भी तेज पारी खेली। पुजारा ने 40 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 48 रन की पारी खेली जबकि शेल्डन जैक्सन ने 17 गेंदों पर एक छक्का व एक चौकों की मदद से नाबाद 20 रन की पारी खेली जबकि प्रेरक मांकड़ ने 5 गेंदों पर एक छक्का व दो चौकों की मदद से तेज 16 रन की पारी खेली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।