Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vijay Hazare Trophy: फैज फजल और यश राठौड़ ने ठोके शतक, विदर्भ ने आंध्रा के खिलाफ बनाए 331 रन

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sat, 20 Feb 2021 01:30 PM (IST)

    Vijay Hazare Trophy 2021 विदर्भ ने विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के लीग मुकाबले में आंध्रा के खिलाफ 50 ओवर में 331 रन बनाए। विदर्भ को इस स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान फैज फजल व यश राठौड़ की बड़ी भूमिका रही।

    Hero Image
    विदर्भ के कप्तान व ओपनर बल्लेबाज फैज फजल (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, जेएनएन। Vijay Hazare Trophy 2021: विजय हजारे ट्रॉफी 2021 की शुरुआत हो चुकी है और इसके लीग मुकाबले में विदर्भ ने आंध्रा के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 6 विकेट पर 331 रन बना दिया। विदर्भ को इस स्कोर तक पहुंचाने में टीम के कप्तान फैज फजल और यश राठौड़ का जबरदस्त योगदान रहा। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली और टीम को बेहद मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैज फजल व यश राठौड़ के शतक

    विदर्भ के लिए ओपनर बल्लेबाज फैज फजल ने 105 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके व 3 छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेली। हालांकि उनके साथी ओपनर बल्लेबाज जितेश शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए और उन्होंने 12 गेंदों पर 11 रन की पारी खेली। वहीं गणेश सतीश ने दो रन का योगदान दिया। टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज यश राठौड़ ने भी 113 गेेंदों का सामना करते हुए 11 चौके व 2 छक्कों की मदद से 117 रन बनाए और उन्होंने दूसरे विकेट के लिए फैज के साथ मिलकर 138 रन की शतकीय साझेदारी की। फिर यश ने चौथे विकेट के लिए अक्षय के साथ मिलकर 96 रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 

    विदर्श की तरफ से अक्षय वाडकर ने 33 रन जबकि अक्षय करनेवार ने 34 रन की पारी खेली। वहीं दर्नेश ने 19 रन की पारी खेली जबकि आदित्य सरवाटे 5 रन बनाकर नाबाद रहे। फैज व यश की शानदार बल्लेबाजी के दम पर विदर्भ ने आंध्रा को जीत के लिए 332 रन का विशाल लक्ष्य दिया। इस मैच में आंध्रा की तरफ से चेपुरापल्ली स्टीफन सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 10 ओवर में 66 रन देते हुए तीन विकेट चटकाए। वहीं गिरिनाथ रे़ड्डी को दो सफलता मिली जबकि आंध्रा के कप्तान हनुमा विहारी ने एक विकेट लिया।