Vijay Hazare Trophy: हैदराबाद के 18 साल के बल्लेबाज ने दिखाया दम, खेल दी 156 रन की पारी
Vijay Hazare Trophy 2021 हैदराबाद के 18 साल के युवा ओपनर बल्लेबाज ने त्रिपुरा के खिलाफ अपनी टीम के लिए 156 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 छक्के व 10 चौके लगाए और टीम के स्कोर को 349 तक पहुंचाया।

नई दिल्ली, जेएनएन। Vijay Hazare Trophy 2021: हैदराबाद क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहली ही मैच में धमाका कर दिया और त्रिपुरा के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेल डाली। 18 साल के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी के दम पर टीम के स्कोर को 50 ओवर में 5 विकेट पर 349 रन तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई और त्रिपुरा जो जीत के लिए 350 रन का विशाल टारगेट दिया। तिलक ने अपनी इस पारी के दौरान जो धैर्य और परिपक्वता दिखाई वो कमाल का रहा साथ ही वो भारतीय अंडर 19 टीम का भी हिस्सा रहे हैं और अंडर 19 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं।
तिलक वर्मा ने बनाए 145 गेंदों पर 156 रन
हैदराबाद के 18 साल के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बेहद शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने 145 गेंदों का सामना करते हुए 156 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 शानदार छक्के व 10 चौके जड़े और उनका स्ट्राइक रेट 107.59 का रहा। इस मैच में हैदराबाद की शुरुआत काफी शानदार रही और पहले विकेट के लिए तिलक वर्मा ने कप्तान तन्मय अग्रवाल के साथ मिलकर 166 रन की पारी खेली। तन्मय हालांकि अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और उन्होंने 100 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से 86 रन बनाए।
इसके अलावा भावनाका संदीप ने 41 रन की पारी खेली जबकि हिमालय अग्रवाल ने 38 रन का योगदान दिया। रवि तेजा 5 गेंदों पर 7 रन की पारी खेली तो वहीं मिकिल जयदवाल ने सिर्फ 6 रन बनाए। त्रिपुरा की बात करें तो अजोय सरकार को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने 7 रन से ज्यादा के रन रेट से रन लुटाए। अजोय ने 10 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट लिया तो वहीं रजत डे को दो सफलता मिली। मणिशंकर मुरासिंह को एक तो शंकर पॉल को भी एक ही सफलता हासिल हुई। इस मैच में त्रिपुरा को जीत के लिए 350 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन ये टीम 42 ओवर में 236 रन पर ऑल आउट हो गई और हैदराबाद को 113 रन से बड़ी जीत मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।