Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    USA vs PAK: 17 साल बाद पाकिस्तान के साथ दोबारा हुआ यह खेल, T20 World Cup में दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

    यह टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान की चार सुपर ओवर (सुपर ओवर और बॉल आउट) में तीसरी हार थी। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान दूसरी बार टाइ मैच में हारा है। इससे पहले 2007 में भारत ने मैच टाइ होने पर पाकिस्तान को बॉल आउट में हराया था। यह पहली बार है जब पाकिस्तान टी20I में किसी गैर-पूर्ण सदस्य टीम से हारा है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 07 Jun 2024 09:39 AM (IST)
    Hero Image
    टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड। फोटो-AP

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गुरुवार को पाकिस्तान टीम बड़े उलटफेर का शिकार हुई। सह मेजबान देश अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को हरा दिया। यूएसए की यह लगातार दूसरी जीत है। वहीं, पाकिस्तान को ना सिर्फ अपने पहले ही मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी बल्कि उसके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। वह पहली टीम बनी, जिसने टी20 वर्ल्ड कप में दो बार सुपर ओवर में मैच गंवाए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे। इसके जवाब में यूएसए ने तीन विकेट खोकर स्कोर बराबर कर दिया। मैच सुपर ओवर में गया। पाकिस्तान ने अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद आमिर को गेंद थमाई और 18 रन खर्च कर दिए। पाकिस्तान मात्र 13 रन ही बना सका और 5 रन से मुकाबला हार गया।

    पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

    यह टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान की चार सुपर ओवर (सुपर ओवर और बॉल आउट) में तीसरी हार थी। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान दूसरी बार टाइ मैच में हारा है। इससे पहले 2007 में भारत ने मैच टाइ होने पर पाकिस्तान को बॉल आउट में हराया था। यह पहली बार है जब पाकिस्तान टी20I में किसी गैर-पूर्ण सदस्य टीम से हारा है। साथ ही बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान दूसरा टेस्ट खेलने वाला देश है जिसे अमेरिका ने टी20I में हराया है।

    टी20 विश्व कप में बराबरी वाले मैच

    भारत बनाम पाकिस्तान, डरबन, 2007

    श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड, पल्लेकेले, 2012

    न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज, पल्लेकेले, 2012

    नामीबिया बनाम ओमान, ब्रिजटाउन, 2024

    अमेरिका बनाम पाकिस्तान, डलास, 2024*

    भारत के साथ है महामुकाबला

    बता दें कि पाकिस्तान को ग्रुप-ए में भारत, कनाडा, यूएसए और आयरलैंड के साथ रखा गया है। भारत आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्जकर ग्रुप प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। अमेरिका, कनाडा और पाकिस्तान को हराकर पहले स्थान पर काबिज है। भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को महामुकाबला खेला जाएगा। इस हार से पाकिस्तान का मनोबल जरूर कमजोर हुआ होगा।

    यह भी पढे़ं- Exclusive Brain Lara: ब्रायन लारा ने कर दी भविष्यवाणी, बताया कौन सी चार टीमें खेलेंगी टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल

    यह भी पढ़ें- Bengal Pro T20 League: हो गया तय, बंगाल प्रो लीग में प्रियंका संभालेंगी सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स की कमान