Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 बल्लेबाज '0' पर ढेर , कुल गिरे 19 विकेट और टूट गया भारत का 40 साल पुराना रिकॉर्ड; USA ने कर दिखाया चमत्कार

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 09:40 AM (IST)

    अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 मैच में यूएसए का सामना ओमान से हुआ। इस मैच में अमेरिका की टीम ने मेंस वनडे क्रिकेट में सबसे कम टोटल का सफलतापूर्वक डिफेंड का रिकॉर्ड बनाया। पहले बैटिंग करते हुए अमेरिका की टीम 122 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में यूएसए की टीम ने ओमान को 65 रन पर समेट दिया।

    Hero Image
    USA ने Team India का 40 साल पुराना रिकॉर्ड किया धराशायी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर हर मैच में रिकॉर्ड टूटते हुए देखे जाते है। कई रिकॉर्ड्स तो ऐसे बनते है जो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होता है कि ऐसा हो सकता है। मौजूदा समय में जहां हर क्रिकेट फैन की नजरें चैंपियंस ट्रॉफी पर अटकी हुई है, तो वहीं इस टूर्नामेंट से पहले अमेरिका की क्रिकेट टीम ने एक मैच में ऐसी जीत दर्ज की, जिससे भारतीय क्रिकेट टीम का 40 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह अल अमीरात में आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 का मुकाबला रहा, जिसमें यूएसए ने ओमान को 57 रन से रौंदकर रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की।

    USA ने भारत का 40 साल पुराना रिकॉर्ड किया धराशायी

    दरअसल, अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 मैच में यूएसए का सामना ओमान से हुआ। इस मैच में अमेरिका की टीम ने मेंस वनडे क्रिकेट में सबसे कम टोटल का सफलतापूर्वक डिफेंड का रिकॉर्ड बनाया। ओमान की टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेदंबाजी का फैसला किया था।

    पहले बैटिंग करते हुए अमेरिका की टीम 122 रन पर ढेर हो गई और टीम की तरफ से कोई भी अर्धशतकीय और शतकीय पारी नहीं खेल सका। इसके जवाब में यूएसए के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और ओमान को 65 रन पर समेट दिया। इस तरह यूएसए की टीम ने ओमान को 57 रन से मात दी।

    यह भी पढ़ें: IND Vs PAK: घबराने का नहीं! Babar Azam ने बता डाली अपनी रणनीति; रोहित ‘ब्रिगेड’ के लिए बड़े काम आएगी ये बात

    USA Vs Oman के मैच में कुल गिरे 19 विकेट

    यूएसए और ओमान के बीच खेले गए मैच में कुल 19 विकेट गिरे। इस दौरान 9 स्पिनर्स द्वारा एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड के मामले में पाकिस्तान-बांग्लादेश के मैच की बराबरी हो गई। साल 2011 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच में सभी 19 विकेट स्पिनर्स ने लिए थे।

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: सावधान टीम इंडिया, बांग्लादेश के ये 5 करेंगे घात! पहले ही मैच में न हो जाए गड़बड़

    क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

    ओमान बनाम यूएसए के बीच खेले गए मैच में कुछ ऐसा हुआ जो आज से पहले कभी क्रिकेट के इतिहास में देखने को नहीं मिला। दोनों टीमों ने मिलाकर कुल 61 ओवर फेंके, लेकिन मैच में सभी 366 गेंद स्पिनर्स ने डाली। यानी दोनों टीमों ने तेज गेंदबाजों को मौका नहीं दिया। यह पहली बार है जब किसी वनडे में स्पिनर्स को ही मौका दिया गया हो। इन स्पिनर्स ने 19 विकेट लिए और एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।