उन्मुक्त चंद का अमेरिका में तूफानी प्रदर्शन, टी20 क्रिकेट में बनाए नाबाद 132 रन और टीम को दिलाई जीत
सिलिकन वैली टीम की इस जीत में टीम के ओपनर बल्लेबाज उन्मुक्त चंद का बड़ा योगदान रहा जो टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे। उन्होंने 69 गेंदों पर 7 छक्के व 15 चौकों की मदद से नाबाद 132 रन बनाए।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। पूर्व भारतीय क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ने माइनर क्रिकेट लीग में ऐसी पारी खेली जिससे सब दंग रह गए। उन्मुक्त चंद इससे पहले भारत में खेलते थे, लेकिन उन्हें कभी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला और इसके बाद उन्होंने भारत में हर तरह की क्रिकेट से अपनी रिटारमेंट की घोषणा कर दी। फिलहाल वो अमेरिका में हैं और उन्होंने माइनर क्रिकेट लीग में अपनी तूफानी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया। चंद ने कमाल की बल्लेबाजी के जरिए अपनी टीम को सेमीफाइनल मैच में 6 विकेट से जीत दिलाते हुए उसे फाइनल में पहुंचा दिया।
उन्मुक्त चंद की तूफानी नाबाद शतकीय पारी
इस लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में अस्टिन एथलेटिक्स का सामना सिलिकन वैली स्ट्राइकर्स के साथ हुआ। एथलेटिक्स ने पहले खेलते हुए हमजा बंगाशो की 9 गेंद पर 5 छक्कों की मदद से खेली गई 60 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट पर 184 रन बनाए और सिलिकन को जीत के लिए 185 रन का बड़ा लक्ष्य दिया। सिलिकन ने जीत के लिए मिले इस लक्ष्य को 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और छह विकेट से मैच को अपने नाम किया साथ ही फाइनल में भी जगह बना ली।
सिलिकन वैली टीम की इस जीत में टीम के ओपनर बल्लेबाज उन्मुक्त चंद का बड़ा योगदान रहा जो टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे। वो एक छोर पर जमे रहे और ऐसी पारी खेली की सब हैरान रह गए। उन्होंने 69 गेंदों पर 7 छक्के व 15 चौकों की मदद से नाबाद 132 रन बनाए और इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 191.30 का रहा। उनकी इस पारी से उनकी टीम को आसान जीत मिल गई, लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाजों कुछ खास नहीं कर पाए। राहुल जड़ीवाला ने 7 रन, शेहान जयसूर्या ने 15 रन, नरसिंह देवनारायण ने 9 रन जबकि रोशन प्रीमस ने 10 रन का योगदान दिया। 26 साल के उन्मुक्त चंद की ये टी20 में सबसे बड़ी पारी रही।
A sensational💯from Unmukt Chand, who makes 132* from 69 balls, has driven Silicon Valley Strikers to the 4th & final place at #MinorLeagueCricket Finals Weekend!
🏏Empire State Titans
🏏Golden State Grizzlies
🏏New Jersey Stallions
🏏Silicon Valley Strikers
Who will triumph?🏆 https://t.co/1vAoWnZYV6
— USA Cricket (@usacricket) September 26, 2021

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।