Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranji Trophy: चमत्कार को नमस्कार! CSK के गेंदबाज ने किया बल्ले से बड़ा धमाका, 22 गज की पिच पर 78 साल बाद हुआ यह कारनामा

    Updated: Tue, 27 Feb 2024 03:48 PM (IST)

    रणजी ट्रॉफी 2024 में बड़ौदा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तुषार देशपांडे और तनुश कोटियन की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है। तनुश ने 10वें और तुषार ने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 10वें विकेट के लिए 232 रन जोड़े। तुषार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 123 रन की लाजवाब पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान सीएसके के गेंदबाज ने 1 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जमाए।

    Hero Image
    Ranji Trophy 2024: तुषार देशपांडे ने रचा इतिहास।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज ने बल्ले से बड़ा धमाका किया है। पिछले सीजन सीएसके की ओर से गेंदबाजी में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले तुषार देशपांडे ने रणजी ट्रॉफी में वो कारनामा कर दिखाया है, जो पिछले 78 साल में कोई खिलाड़ी नहीं कर सका है। तुषार ने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जोरदार शतक ठोका और तनुश कोटियन के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 232 रन जोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुषार ने तोड़ा 78 साल पुराना रिकॉर्ड

    रणजी ट्रॉफी 2024 में बड़ौदा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तुषार देशपांडे और तनुश कोटियन की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है। तनुश ने 10वें और तुषार ने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 10वें विकेट के लिए 232 रन जोड़े। तुषार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 123 रन की लाजवाब पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान सीएसके के युवा गेंदबाज ने 1 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जमाए।

    तुषार ने शतकीय पारी खेलने के साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट का 78 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है। तुषार भारत की ओर से घरेलू क्रिकेट में 11वें नंबर पर खेलते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। तुषार ने इस मामले में शुते बनर्जी को पीछे छोड़ा है। शुते ने साल 1946 में 11वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 121 रन की लाजवाब पारी खेली थी।

    यह भी पढ़ेंIND vs ENG: Rohit Sharma ने कप्‍तानी में तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड, इस मामले में एमएस धोनी की कर ली बराबरी

    तुषार-तनुश की जोड़ी ने रचा इतिहास

    तुषार देशपांडे और तनुश कोटियन की जोड़ी ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है। तनुश-तुषार की जोड़ी भारत की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10वें और 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाने वाली महज दूसरी जोड़ी है। इससे पहले यह कारनामा चंदू सरवटे और शुते बनर्जी की जोड़ी ने किया था। घरेलू क्रिकेट में भारत की ओर से यह महज तीसरा मौका है, जब 10वें विकेट के लिए किसी जोड़ी ने 200 से ज्यादा रन की साझेदारी जमाई है।