Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा के खिलाफ Aaron Jones की तूफानी पारी, हमवतन खिलाड़ी गजानंद सिंह को छोड़ा पीछे; क्रिस गेल का रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा

    कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बनाए। इसके जवाब में अमेरिका की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज टेलर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। कप्तान मोनांक पटेल 16 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद ऐंड्रियन गौस और जोंस के बीच 131 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान जोंस ने 22 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 02 Jun 2024 01:40 PM (IST)
    Hero Image
    Aaron Jones ने 40 गेंद पर खेली नाबाद 94 रन की पारी। फोटो-AP

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो गया है। रविवार को उद्घाटन मैच में यूएसए ने एकतरफा मुकाबले में जीत दर्जकर शानदार शुरुआत की। 195 रन के मुश्किल लक्ष्य को ऐरन जोंस की नाबाद तूफानी पारी ने आसान कर दिखाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐरन जोंस ने नाबाद 94 रन की पारी खेल कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बनाए। इसके जवाब में अमेरिका की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज टेलर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। कप्तान मोनांक पटेल 16 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद ऐंड्रियन गौस और जोंस के बीच 131 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान जोंस ने 22 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह अमेरिका के लिए सबसे तेज फिफ्टी रही।

    पारी के दौरान लगाए 10 गगनचुंबी सिक्स

    ऐरन जोंस आखिर तक नाबाद रहे। अपनी नाबाद 40 गेंद पर 94 रन की पारी के दौरान जोंस ने चौर चौके और 10 गगनचुंबी सिक्स लगाए। यह भी एक रिकॉर्ड रहा। टी20 वर्ल्ड कप में एक पारी के दौरान 10 या उससे अधिक सिक्स मारने के मामले में जोंस मात्र दूसरे बल्लेबाज बने। इस लिस्ट में क्रिस गेल का नाम टॉप पर है। गेल ने एक पारी में 11 सिक्स लगाए हैं।

    यह भी पढे़ें- T20 World Cup 2024: एक ओवर में 11 गेंद फेंककर शर्मसार हुआ कनाडा का गेंदबाज, स्टुअर्ट ब्राड के बाद ऐसा करने वाला बना दूसरा खिलाड़ी

    टी20 वर्ल्ड कप में एक पारी में बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के

    • 11 क्रिस गेल बनाम इंग्लैंड वानखेड़े 2016
    • 10 क्रिस गेल बनाम एसए जोबर्ग 2007
    • 10 ऐरन जोंस बनाम कैन डलास 2024
    • 8 राइली रूसो बनाम बैन सिडनी 2022

    यही नहीं, जोंस द्वारा बनाए गए नाबाद 94 रन टी20 वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वाधिक व्यक्तिगत रन है। इससे पहले क्रिस गेल ने 2007 में डेब्यू टी20 वर्ल्ड कप में 117 रनों की पारी खेली थी।

    यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: एक ओवर में 11 गेंद फेंककर शर्मसार हुआ कनाडा का गेंदबाज, स्टुअर्ट ब्राड के बाद ऐसा करने वाला बना दूसरा खिलाड़ी