IND vs NED: मैच न खेलते हुए भी क्यों वायरल हो रहे चहल, फैंस ने कहा- “कुछ भी तो नहीं बदला”
भारत नीदरलैंड के खिलाफ बिना किसी बदलाव के उतरा था। टीम रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के साथ ही मैदान में उतरी। ऐसे में एकबार फिर स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिली। इसके बावजूद वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर नीदरलैंड को 56 रन से हराकर 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए कदम बढ़ा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179/2 के स्कोर बनाया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड को 123/9 के स्कोर पर दिया।
भारत नीदरलैंड के खिलाफ बिना किसी बदलाव के उतरा था। टीम रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के साथ ही मैदान में उतरी। ऐसे में एकबार फिर स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिली। इसके बावजूद वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
Bhai chahal in his trademark mark shot: playing outside the boundary #chahal #INDvsNED #INDvsPAK2022 #T20WorldCup pic.twitter.com/A0id8c6rvc
— 45_lift the trophy (@Real_ITTT) October 27, 2022
सीमा पर कर रहे थे आराम
दरअसल, नीदलैंड की बैटिंग के दौरान वह सीमा रेखा पर आराम करने की मुद्रा में बैठे थे। ऐसे में कैमरा मैन ने उनकी तरफ कैमरा घुमा दिया। बिग स्क्रीन पर दिखते हुए उन्होंने अजीब सी प्रतिक्रिया दी। उनकी यह प्रतिक्रिया अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Yuzi Chahal's reaction when Big screen camera focus on him during today's match. pic.twitter.com/AnjCuvRGx0
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 27, 2022
प्रशंसकों ने किया मजेदार कमेंट
बहुत सारे प्रशंसकों ने स्पिनर के पोज पर कई सारें कमेंट्स किए हैं। एक फैन लिखा कि, “भाई चहल बाउंड्री के बाहर अपना ट्रेडमार्क पोज दे रहे हैं।” वहीं एक ने लिखा कि, कुछ चीजें कभी नहीं बदली हैं। एक फैन ने 2019 में दिए उसी पोज को पोस्ट करते हुए लिखा, “युजी चहल अपने ट्रेडमार्क पोज को रिक्रिएट करते हुए।” एक फैन ने लिखा, “बिग स्क्रीन पर दिखते ही युजी चहल का रिएक्शन।”
गौरतलब हो कि भारत ने बिना बदलाव किए नीदलैंड के खिलाफ मैच खेला। टीम ने दो स्पिनरों आर अश्विन और अक्षर के साथ मैदान में उतरी। इस में अश्विन और अक्षर ने दो-दो विकेट हासिल किए। वहीं एक बार फिर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं दी। भारत ने यह मैच 56 रन से जीता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।