Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: टी20 विश्व कप में भारत के सामने कहीं नहीं टिकता पाकिस्तान,15 साल में एक बार जीता है पाक

    आंकड़ों पर गौर करें तो भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है। दोनों देशों के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप में अब तक कुल 6 मैच खेले गए हैं भारत ने पांच में तो पाकिस्तान ने एक बार जीत दर्ज की है।

    By Umesh KumarEdited By: Updated: Thu, 20 Oct 2022 05:03 PM (IST)
    Hero Image
    टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान छह बार भिड़ चुके हैं।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और पाकिस्‍तान के बीच 23 अक्‍टूबर को टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 का मुकाबला खेला जाएगा। इस भिड़त को लेकर दोनों देशों के फैंस में खासा उत्साह देखा जा रहा है। भारत और पाकिस्‍तान इस मैच से टी20 विश्‍व कप में अपने अभियान की शुरूआत करेंगे। इससे पहले दोनों टीमों के बीच टी20 विश्व कप इतिहास में 6 बार आमने-सामने हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंकड़ों पर गौर करें तो भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है। दोनों देशों के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप में अब तक कुल 6 मैच खेले गए हैं, भारत ने पांच में तो पाकिस्तान ने एक बार जीत दर्ज की है। रोहित शर्मा की कप्तानी टीम इंडिया पिछले साल 2021 हुए मैच में हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। वहीं पाकिस्तान अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करने की सोच रही होगी।

    आइए एक नजर डालते हैं अब तक के भारत बनाम पाकिस्तान के मैचों पर…

    2007 में पाक को हराकर भारत बना था चैंपियन

    भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 के टी20 विश्व कप में दो बार भिड़त हुए। पहली बार 14 सितम्बर 2007 को खेले गए टी20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में। इस मैच में भारत को बॉल आउट से जीत मिली थी। दूसरी बार दोनों टीमें 24 सितंबर को खेले गए फाइनल में आमने-सामने हुए। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराकर चैंपियन बना था।

    ind vs pak

    भारत बनाम पाकिस्तान 2012 टी20 विश्व कप

    श्रीलंका में आयोजित टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की भिड़त सुपर-8 के मुकाबले में हुई। इस मैच में पाकिस्तान टीम ने 128 रन बनाए, जिसे भारत ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैंच में भारत की तरफ से विराट कोहली ने 78 रनों की पारी खेली तो लक्ष्मीपति बालाजी ने तीन विटेक चकटाए थे। टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह भारत की तीसरी जीत थी।

    ind vs pak

    2014 टी20 विश्‍व कप, भारत ने 7 विकेट से हराया

    बांग्लादेश के ढाका में आयोजित इस टूर्नामेंट में दोनों देश आमने-सामने हुए। इस मैच में पाकिस्तान ने 130 रनों का लक्ष्य भारत को दिया। जिसे भारत ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह भारत की लगातार चौथी जीत थी।

    ind vs pak

    2016 टी20 विश्व कप

    भारत में आयोजित इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डेन में भिड़े। बारिश की वजह से यह मैच 18 ओवर का खेला गया। भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान बल्लेबाज नतमस्तक नजर आए। पाक टीम ने भारत को 118 रनों का लक्ष्य दिया। इस मैंच में भारत की तरफ से विराट कोहली ने शानदार 55 रनों की पारी खेली। टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह भारत की लगातार पांचवी जीत थी।

    ind vs pak

    2021 टी20 विश्व कप

    यूएई में यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। लगातार पांच बार हार झेल चुकी पाकिस्तान ने इतिहास पलट दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रनों का स्कोर किया। जवाब पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए जीत दर्ज की। टी20 विश्व कप के इतिहास में पाकिस्ता ने भारत को पहली बार हराया था।

    ind vs pak

    यह भी पढे़ं- IND vs PAK: भारत ने दी थी पाकिस्तान को 7 विकेट से मात, टी-20 वर्ल्ड कप में लगाया था जीत का चौका

    यह भी पढे़ें- IND vs PAK: जब विराट ने पाकिस्तानी खेमे में मचाई थी खलबली, बाहुबली बन भारत को 8 विकेट से दिलाई थी जीत