Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 world cup 2022 के लिए आस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Thu, 01 Sep 2022 09:24 AM (IST)

    Australia team announces for T20WC 2022 टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए आस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। आरोन फिंच की कप्तानी में ये खिलाड़ी अपने खिताब की रक्षा करते हुए अपनी ही धरती पर नजर आएंगे।

    Hero Image
    T20 world cup 2022 के लिए आस्ट्रेलिया टीम का ऐलान हुआ (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। T20 world cup 2022: आस्ट्रेलिया ने आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में ही किया जाएगा। कंगारू टीम ने पिछले साल यानी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब अपने नाम किया था और वो इस बार अपनी धरती पर अपने खिताब को डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। 2021 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दुबई में हराकर पहली बार आइसीसी टी20 टाइटल अपने नाम किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आस्ट्रेलिया टीम की कमान इस टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर से आरोन फिंच के हाथों में ही होगी। आस्ट्रेलिया की इस वर्ल्ड कप टीम में पहली बार टिम डेविड को शामिल किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ मिचेल स्वेपसन को टीम से बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा टीम में अन्य जो खिलाड़ी हैं वो पहले से ही टीम का हिस्सा हैं। आस्ट्रेलिया टीम के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जार्ज बेली ने एक बयान में कहा कि ये लगभग उसी तरह की टीम है जिसने पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था और ये टीम अपने घर में टूर्नामेंट खेलने के लिए बहुत उत्साहित है। 

    बेली ने आगे कहा कि टिम डेविड ने टी20 क्रिकेट में खुद को स्थापित किया है और साबित भी किया है। उनके अच्छे प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें वर्ल्ड कप टीम में मौका दिया गया है। उनके पास इस वर्ल्ड कप में अपनी प्रतिभा को दिखाने का बेहतरीन मौका होगा। साथ ही उन्होंने मिचेल स्वेपसन के बारे में कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई। 

    टी20 वर्ल्ड कप के लिए आस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम

    आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जंपा।