Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्यकुमार यादव ने बनाए हैं भारत के लिए 2022 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन, पंत हैं कोहली व रोहित से आगे

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 07:18 PM (IST)

    Most International runs for India in 2022 सूर्यकुमार यादव कितनी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं ये बात आंकड़े भी साबित कर रहे हैं। भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो पहले नंबर पर हैं।

    Hero Image
    भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम इंडिया के कितने अहम खिलाड़ी बन चुके हैं ये बात वो लगातार अपने प्रदर्शन से साबित कर रहे हैं। टी20 वर्ल्ड 2022 में हम सबने सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन को देखा साथ ही उससे पहले भी कई टी20 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में उनके बल्ले से निकलते हुए रन के प्रवाह को देखा। कमाल की बात ये है कि सूर्यकुमार यादव भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में खेलते नहीं हैं और वो सिर्फ वनडे व टी20 प्रारूप में ही भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं इसके बावजूद वो इस वर्ष अब तक यानी साल 2022 में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के लिए साल 2022 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन सूर्यकुमार यादव के नाम

    सूर्यकुमार यादव ने इस वर्ष अब तक 10 वनडे मैच भारत के लिए खेले हैं, लेकिन इनमें उनकी बेस्ट 64 रन की रही यानी ये उनकी सबसे बड़ी पारी थी वहीं टी20 मैचों में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन तो अब तक जोरदार रहा है और इसके दम पर ही वो भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। 2022 में सूर्यकुमार यादव ने अब तक खेले मैचों की 38 पारियों में 1256 रन बनाए हैं। इनमें से उन्होंने 29 टी20 मैचों की 29 पारियों में 1040 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। 

    अब बात अगर भारत की तरफ से इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन की हो तो उसमें दूसरा स्थान रिषभ पंत (Rishabh Pant) का आता है जो कमाल तरीके से विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे बल्लेबाजों से भी आगे हैं। यानी इस साल अब तक 36 पारियों में 1190 रन बनाए हैं। कोहली का नंबर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है जिन्होंने 35 पारियों में 1176 रन बनाए हैं जबकि 30 पारियों में श्रेयस अय्यर 1156 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक साल 2022 में 38 पारियों में कुल 916 रन बनाए हैं और इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। आपको बता दें कि इन बल्लेबाजों में से तीन यानी सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत और श्रेयष अय्यर (Shreyas Iyer) अभी न्यूजीलैंड दौरे पर हैं जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस दौरे के लिए आराम दिया गया है। 

    साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 5 भारतीय बल्लेबाज-

    1256 रन - सूर्यकुमार यादव (38 पारी)

    1190 रन - रिषभ पंत (36 पारी)

    1176 रन - विराट कोहली (35 पारी)

    1156 रन - श्रेयस अय्यर (30 पारी)

    916 रन - रोहित शर्मा (38 पारी)

    comedy show banner
    comedy show banner