Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2022 में T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ बाउंड्री के जरिए बनाए हैं इतने रन

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 07:55 AM (IST)

    Suryakumar Yadav भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अब तक यानी साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस मामले में उनसे ठीक पीछे पाकिस्तान के ओपनर बल्लेपबाज मो. रिजवान हैं।

    Hero Image
    भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लागातर धमाल मचा रहे हैं और इसका ही नतीजा है कि वो इस साल यानी साल 2022 में अब तक क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही नहीं अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी की वजह से वो आइसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। सूर्यकुमार यादव इस साल में अब तक टी20 फार्मेट में 1100 से ज्यादा रन बनाए हैं और इसमें से ज्यादातर रन उन्होंने बाउंड्रीज के जरिए जुटाए हैं। 

    साल 2022 में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए सूर्यकुमार ने बनाए हैं 832 रन

    सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में टी20 क्रिकेट में कुल 1164 रन बनाए हैं और इसमें से 832 रन उन्होंने बाउंड्रीज के जरिए यानी चौके व छक्कों से बनाए हैं। 1164 रन में से सिर्फ उन्होंने 332 रन एक, दो या फिर तीन रन के जरिए जुटाए हैं। यानी उन्होंने किस अंदाज में बल्लेबाजी इस प्रारूप में अब तक की है ये इस आंकड़े से साफ हो जाता है।

    सूर्यकुमार यादव ने इस साल अब तक 31 मैचों की 31 पारियों में 2 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 46.56 की औसत के साथ 1164 रन बनाए हैं। इनमें उन्होंने 106 चौके व 68 छक्के लगाए हैं साथ ही दो बार शून्य पर भी आउट हुए हैं। वहीं उन्होंने जीते हुए मैचों में कुल 840 रन बनाए हैं। 

    टी20 क्रिकेट में इस साल अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के ओपनर बल्लेपबाज मो. रिजवान हैं जिन्होंने 25 मैचों में 996 रन बनाए हैं जिसमें 10 अर्शशतक भी शामिल है। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे नंबर पर आ गए हैं जिन्होंने 20 मैचों की 20 पारियों में 55.78 की औसत से 781 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 8 अर्धशतक भी शामिल हैं। विराट कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रन रहा है।