Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs SL: Madushanka के आगे चारों खाने चित Steve Smith, नहीं खुल सका खाता, World Cup में पहली बार हुआ ऐसा

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Mon, 16 Oct 2023 08:16 PM (IST)

    श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में खेले जा रहे अहम मुकाबले में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम को मझधार में छोड़कर पवेलियन लौट गए हैं। डेविड वॉर्नर के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद स्मिथ से कंगारू टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन दिलशान मधुशंका ने अनुभवी बल्लेबाज को खाता तक नहीं खोलने दिया। स्टीव वर्ल्ड कप में पहली बार जीरो पर आउट हुए हैं।

    Hero Image
    Steve Smith Duck: स्टीव स्मिथ श्रीलंका के खिलाफ जीरो पर आउट हुए।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में खेले जा रहे अहम मुकाबले में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम को मझधार में छोड़कर पवेलियन लौट गए हैं। डेविड वॉर्नर के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद स्मिथ से कंगारू टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन दिलशान मधुशंका ने अनुभवी बल्लेबाज को खाता तक नहीं खोलने दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मिथ जीरो पर आउट

    डेविड वॉर्नर के पवेलियन लौटने के बाद स्टीव स्मिथ क्रीज पर उतरे। दिलशान मधुशंका ने स्मिथ को एक के बाद लगातार चार गेंदें लाजवाब फेंकीं और कंगारू बल्लेबाज को दबाव में डाला। ओवर की आखिरी बॉल पर स्मिथ मैच में अपना पहला रन बनाने के चक्कर में थोड़ा ऑफ साइड की तरफ आए, लेकिन मधुशंका की अंदर आती हुई गेंद को समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे। मधुशंका की बॉल स्मिथ के पैड पर आकर लगी और कंगारू बैटर विकेटों के सामने पाया गया। स्मिथ पांच गेंदों का सामना करने के बाद बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

    स्मिथ पहली बार जीरो पर आउट

    स्टीव स्मिथ अपने इंटरनेशनल करियर में 50 ओवर के विश्व कप में पहली बार जीरो पर आउट हुए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आजतक वर्ल्ड कप में शून्य पर पवेलियन नहीं लौटा था। साल 2023 में वनडे क्रिकेट में स्मिथ तीसरी बार बिना खाता खोले पवेलियन की ओर चलते बने हैं।

    ताश के पत्तों की तरह बिखरा श्रीलंकाई बैटिंग ऑर्डर

    टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका को पाथुम निशंका और कुशल परेरा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी निभाई। निशंका 61 रन बनाने के बाद आउट हुए, तो परेरा ने 78 रन जड़े।

    हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद श्रीलंका के बल्लेबाजों में पवेलियन लौटने की होड़ लग गई और देखते ही देखते पूरी टीम 209 रन बनाकर सिमट गई। श्रीलंका ने अपने 9 विकेट सिर्फ 84 रन जोड़कर गंवाए।